खुलासा ! फौजी ड्रेस में थे आतंकी, खाई में गिरी बस पर करते रहे गोलाबारी
जम्मू- कश्मीर: जम्मू- कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से स्तब्ध कर दिया है. यह हमला जम्मू- कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को हुआ. जानकारी के मुताबिक , बस में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के थे. कहा जा रहा है कि जब गोलियां चलना शुरू हुई तब बस खाई में जा गिरी और जिसमें 10 लोगों के मौत हो गयी जबकि 33 लोग घायल हो गए मरने वाले में कई मासूम शामिल हैं. घायलों में बनारस का एक दंपती भी है.
सेना की ड्रेस में थे आतंकी…
बस में मौजूद घायल ने बताया कि सभी यात्री शिवखोड़ी से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. सफर शुरू हुए आधा घंटा ही हुआ था कि सेना की ड्रेस में एक आतंकी बस के सामने आ गया और जब तक सब लोग समझ पाते बस में गोलियां चलानी शुरू कर दी. आतंकी एक से अधिक थे. गोलियां की आवाज सुन चारो तरफ चीख -पुकार थी. बस का नियंत्रण ख़राब हुआ और वह खाई में जा गिरी. उसके बाद भी आतंकी बस में गोलीबारी करते रहे और जब माहौल थोड़ी देर में शांत हुआ तब आतंकी भाग गए और वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तब उन्हें लगा कि कोई हादसा हुआ जब उन्होंने बचाव टीम को बुलाया और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
गृहमंत्री की दो टूक, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी…
इस पूरी घटना पर जहाँ विपक्ष सवाल उठा रहा है वहीँ, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस घटना के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने सुरक्षा के मामले में चूक को लेकर बड़े सवाल खड़े किये है. शाह- ने कहा कि घटना से बहुत दुखी हूँ लेकिन इस मामले में जम्मू- कश्मीर के DGP और राज्यपाल से जानकारी ली है.
NIA करेगी जांच…
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस हमले की जांच NIA से कराने का फैसला किया है. आतंकी हमले की जांच के लिए NIA की टीम जम्मू-कश्मीर के रियासी रवाना हो गई है. एनआईए ने एसपी लेवल के अधिकारी स्पॉट पर पहुंचकर जांच करेंगे. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जाएगी.
राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा…
इस घटना पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही सब पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं. ये कायरतापूर्ण के खिलाफ अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. राष्ट्र पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
T20 World Cup 2024: भारत ने दोहराया इतिहास, पाकिस्तान को फिर दी मात
सर्च ऑपरेशन जारी…
जानकारी मिल रही है कि हमले के बाद अब क्षेत्र में भारतीय सेना के द्वारा एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बस पर हमला करने वाले ये वही आतंकवादियों का ग्रुप है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के कॉर्डिनेट करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.