two children की मां को शादी का झांसा देकर किया शोषण और भाग निकला

महिला ने लंका थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, बलिया का रहनेवाला है आरोपित

0

शादी का झांसा देकर युवक दो बच्चों की मां को अपने साथ रखा. इस दौरान उसका शारीरिक शोषण करता रहा. एक बेटी भी पैदा हुई. इसके बाद अपने घरवालों से शादी की इजाजत लेने के नाम पर निकला और लापता हो गया. इस मामले में महिला ने वाराणसी के लंका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Als Read : road accident में चली गई इकलौते बेटे की जान, दो साथी घायल

बताया जाता है कि मूलरूप से बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव का संजीव मौर्य लंका क्षेत्र के भोगावीर में किराये का आवास लेकर रहता था. महिला के पति का वर्ष 2007 में निधन हो गया था. उस पति से महिला को एक बेटी और बेटा हैं. पति के निधन के बाद महिला की मुलाकात संजीव मौर्य से हुई. आरोप है कि संजीव ने महिला को शादी का झांसा दिया और उसे दोनों बच्चों समेत लाकर भोगावीर में रख लिया. बाद में संजीव से महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. महिला का कहना था कि वह संजीव से शादी के लिए कहती तो आनाकानी करने लगता. बाद में शादी की बात पर वह उसकी पिटाई करने लगा. एक बार तो उसने मारकर उसका हाथ तोड़ दिया था. पिछले दिनों महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो संजीव ने कहाकि वह वह बलिया में रहनेवाले परिवारवालों से इजाजत लेने जा रहा है. उनकी अनुमति मिलने पर वह उससे शादी करेगा. परिवार से अनुमति लेने के लिए वह तीन माह पहले निकला, फिर नही आया. महिला ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल स्विच आफ बताता रहा. धोखे का अहसास होने पर महिला लंका थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई.

25 हजार का ईनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार

जंसा और मिर्जामुराद थानों की पुलिस टीम ने गैंगस्टर के आरोपित व 25 हजार के इनामियां जितेंद्र भारती को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे हरहुआ बाईपास स्थित हरपुर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जितेंद्र भारती सिंधोरा थाना क्षेत्र के गरथमा का रहनेवाला है. उसके खिलाफ मिर्जामुराद थाने में पिछले साल गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. इससे पहले भी उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More