एक्जिट पोल छल, मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति – अजय राय

इंडिया गठबंधन केंद्र में पूर्ण बहुमत से बनाने जा रही सरकार

0

बाजार व सरकार की बेईमान इरादों के मैच फिक्सिंग का है यह खेल

वाराणसी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी. सरकार प्रायोजित एग्जिट पोल्स महाभारत की तरह चुनावी युद्ध के मतगणना का अंतिम 7वां द्वार छल से जीतने के मनोवैज्ञानिक दबाव की एक रणनीति मात्र है. इंडिया गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता एकाग्रता एवं तन्मयता से मतगणना के अंतिम क्षण तक स्वच्छ पारदर्शी गणना के लिये जूझेंगे और सरकार प्रायोजित एग्जिट पोल रणनीति को विफल कर इंडिया सरकार के लिये मिले जनादेश को साकार परिणाम तक पहुंचायेंगे.

लहुराबीर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राय ने कहाकि सरकारी एग्जिट पोल पूरी तरह आंख में धूल झोंक के अधिकारियों को धौंस में लेने तथा विपक्ष एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को मानसिक दबाव बनाकर हताश मानस के साथ मतगणना में खड़े करने की रणनीति का हिस्सा है. चुनाव और मतगणना को लेकर सट्टा बाजार में भारी धन लगा हुआ है, इसलिये बाजार और सरकार की यह बेईमान इरादों की साझी रणनीति है, जो एक तरह का मैच फिक्सिंग खेल है.

एक्जिट पोल आंखों में धूल झोंकने का काम

राय ने कहा कि 58 करोड़ लोगों ने वोट डाला है और भारत के विविधता भरे मतदान का आंकलन एग्जिट पोल सर्वे करने वाली एजेंसियां महज साढ़े तीन लाख कथित सैंपल के आधार पर प्रोसेस कर आंखों में धूल झोंक रहीं. सबसे बड़ी बात कि आखिरी चरण के 57 सीटों का मतदान पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि तब तक बने बनाये एग्जिट पोल आंकड़े देश को परोस दिये गये. मतदान के बाद सारे आंकड़े को प्रोसेस करने में कुछ घंटे तो दूर कुछ मिनट भी नहीं लगाये. परिणाम भी इस कदर बढ़ा चढ़ा कर बताये कि अधिकारी एवं विपक्षी यह मानकर मतगणना स्थल पर काम शुरू करें कि कुछ कम भी होगा, तब भी बीजेपी सरकार ही बननी है. इस मानसिक दबिश में विपक्षी एजेंट विचलित मानस से खड़े हों एवं कुछ देर बाद हट जाएं और अधिकारियों पर दबाव बनाकर मतगणना में धांधली हो सके.

भीषण गर्मी में बेहतर वाईफाई सुविधा चाहिए तो राउटर का रखें ख्याल, वरना हो सकती है दिक्कत…

मृत मतदान कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

अजय राय ने प्रेसवार्ता के दौरान उन मतदान कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी मौत लोकतंत्र की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में हुई. अजय राय ने उनकी मौत का जिम्मेदार सरकार को ठहराया. कहा कि एक तो चुनाव प्रक्रिया लंबी हो गई तो दूसरे व्यवस्था भी उत्तम नहीं की गई. उन्होंने अमूल दूध व टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी पर भी सवाल उठाया. कहा कि चुनाव को देखते हुए दाम नहीं बढ़ाए गए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More