मायावती का हर आदेश हमें स्वीकार्य – आकाश

0

यूपी: मायावती के एक फैसले के बाद से प्रदेश में राजनितिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. मायावती ने जिस अंदाज में और टाइमिंग के साथ आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है उसके बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सभी लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हो गया कि मायावती को अपने ही भतीजे पर एक्शन लेना पड़ा? अगर प्रदेश की राजनीती में पिछले कुछ समय से देखा जाए तो यह साफ़ हो गया था कि आज नहीं तो कल आकाश आनंद पर एक्शन तो होना ही था.

इस्तीफे के बाद आकाश का बयान…

मायावती के एक्शन लिए जाने के बाद आकाश आनंद का बयान सामने आया है, जहाँ उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि – मायावती का हर आदेश उन्हें स्वीकार है.
आकाश ने लिखा कि आदरणीय बहन जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं. देश के करोड़ों लोग आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों के चलते ही आज हमारे समाज को एक राजनीतिक ताकत मिली है जिसके चलते आज बहुजन समाज सम्मान के साथ जीना सीख गया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता है. आपका आदेश सर माथे पर….भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अंतिम काशन तक लड़ता रहूँगा.

दोनों की राह अलग…

बता दें कि जब से आकाश आनंद ने राजनीति में एंट्री की है तब से वह सबसे ज्यादा बीजेपी पर हमलावर रहे हैं जबकि मायावती सबसे ज्यादा प्रदेश की सपा और कांग्रेस पर हमलावर रहती हैं. आकाश ने BJP पर कड़े तेवर के साथ बड़े तीखे हमले भी किए हैं और विवादित बयान भी दिए. आकाश के ये वो अंदाज हैं जो BSP में पिछले कई सालों से देखने को नहीं मिले हैं. आकाश के इसी तेवर और अंदाज ने मायावती को असहज कर दिया था.

आकाश के चार भाषण जिसके चलते गया पद…

बता दें कि आकाश पार्टी में पद मिलने के बाद से काफी सक्रिय नजर आए थे लेकिन लोकसभा चुनाव के एलान के बाद से जब उन्होंने अपनी पहली रैली की थी तभी से उन्होंेने आक्रामक रुख अपना लिया था. आकाश ने अपनी पहली रैली नगीना में की थी. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर कार्यवाही पर तंज कसा था. आकाश ने कहा था कि BJP वालों को गर्व होता है कि हमारी बुलडोजर की सरकार है. उन्होंने कहा कि इन मूर्खों को नहीं पता कि यह गर्व करने वाली नहीं बल्कि शर्म करने वाली बात है.

वहीँ, 24 अप्रैल को आकाश ने एक जनसभा में हमला बोला कि यूपी एक किडनैपिंग कैपिटल बन चुका है. प्रदेश की योगी सरकार कोई बुलडोजर की सरकार नहीं है बल्कि यह गद्दारों की सरकार है.

सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस से 4 की मौत

वहीँ, दूसरी तरफ 28 अप्रैल को आयोजित दो विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और देश के साथ प्रदेश की शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि केंद्र की सरकार ने देश में शिक्षा प्रणाली को बर्बाद करने के काम किया है.यह कमल का फूल खिला है क्योंकि इसने भारत को कीचड बना रखा है. अब समय आ गया है कि इस कमल को जला और उखड दिया जाए और देश को एक बार फिर से अग्रसर के पथ में ले जाया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने फ्री राशन स्कीम पर भी तंज कसा और कहा कि इन्होंने देश को देश की 80 करोड़ जनता को गरीब और भिखारी बना दिया है.

बता दें कि इस तरह के आकाश ने कई बातों में बीजेपी पर हमला बोला और कई जगह विवादित बयान भी दिए. इसी क्रम में उन्होंने 28 अप्रैल को सीतापुर में विवादित बयान दिया था जहाँ उन्होंने BJP को आतंकियों की पार्टी कहा था. यहाँ तक की उन्होंने कहा था कि अब देश में चोरों की पार्टी सत्ता में आ चुकी है. इसी बयान पर उनके खिलाफ कार्यवाही हुई थी और लोगों ने जमकर बवाल काटा था. इन्ही बयानों के चलते मायावती ने आकाश पर एक्शन लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More