वाराणसी जिला मुख्यालय पर किन्नरों ने किया हंगामा, चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने की मांग

पिछले दिनों बसंतपट्टी में नेग के विवाद को लेकर हो गई थी मारपीट

0

पुलिस कार्रवाई से नाराज किन्नर समाज ने पहले तो रोहनिया थाने पर प्रदर्शन किया. शनिवार को वह उसी मामले को लेकर जिला मुख्यालय कचहरी पहुंच गये और मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया. वहीं सड़क पर लेट गए. उस समय अधिवक्ता और वादकारी अपने घरों को लौट रहे थे. किन्नरों के रास्ता जाम होने के कारण अधिवक्ता, वादकारी और पुलिसकर्मी मुख्यालय गेट पर रुके रहे. मौके पर उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर किन्नरों ने लगभग आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. किन्नर पिछले दिनों उनके समाज के लोगों के साथ मारपीट के आरोपितों को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस मामले में गंगापुर चौकी प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने निलम्बित करने की मांग की. बाद में अधिकारियों के समझाने और ज्ञापन लेने के बाद मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला तो किन्नर शांत हुए.

Also Read: भाई-बहन संग डोली में सवार होकर मौसी के घर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ, रथयात्रा मेला कल से

फागू के यहां गये थे किन्नर, पड़ोसियों से हुआ विवाद

बताया जाता है कि दो जुलाई को रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी के बसंतपट्टी गांव में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. यहां नेग देने के नाम पर किन्नरों से मारपीट हो गई. इसके बाद किन्नरों ने थाने पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था. किन्नरों का बवाल इतना बढ़ा गया था कि किन्नर जीटी रोड पर प्रदर्शन करने लगे थे. पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद शांत हुए. बसंतपट्टी गांव के फागू राजभर के घर 5 जून को शादी थी. शादी के बाद सभी कहीं गए हुए थे, जब आए तो किन्नरों को बुलाकर अपने यहां किन्नरों से सोहर गीत गवाया व उन्हें 5 हजार रुपए भी दिए. नेग लेने के बाद सभी किन्नर लौट रहे थे कि किन्नरों से फागू के पड़ोसी जयप्रकाश राजभर कुलदीप राजभर व गीता राजभर सहित दो अज्ञात लोगों की किन्नरों से गाली गलौज शुरू हो गई. किन्नरों ने मारपीट का आरोप लगाया और प्रदर्शन करने लगे. डायल 112 को भी सूचित किया. पुलिस पहुंची तब भी मारपीट हो रही थी. मारपीट में किन्नर पक्ष से रंजन, माही, आकांक्षा तो दूसरे पक्ष से जयप्रकाश, गीता व कुलदीप घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. थाने पर कार्यवाही न होता देख किन्नर थाने के मुख्य गेट के सामने जीटी रोड पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे थे. अब इस मामले को लेकर कचहरी पर प्रदर्शन किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More