इटावा : कचहरी में वकीलों ने दरोगा को बेरहमी से पीटा; Video वायरल
कलेक्ट्रेट परिसर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वकीलों एक दरोगा बेहरमी से पिटाई कर दी। इस दौरान दरोगा ने मौके भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वहीं एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दरोगा सस्पेंड चल रहा है। इसकी पहले से कई शिकायतें हैं।
यहां देखें Video-
#इटावा। वकीलों की गुंडई, SSP कार्यालय के सामने दरोगा को जमकर पिटा, दरोगा ने भाग कर बचाई जान, घटना कैमरे में कैद। #Etawah @DistrictEtawah @Uppolice pic.twitter.com/GaGRecNxH8
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 23, 2020
बता दें कि मामला यूपी के इटावा जिले का यहां कलेक्ट्रेट परिसर में ही डीएम, एसएसपी का कार्यालय और कचहरी है। दरोगा विजय प्रताप गुरुवार को अपने किसी काम के चलते कचहरी में अधिवक्ता धर्मेंद्र पांडे के पास गया था।
उसने काम में हो रही देरी के लिए वकील से शिकायत की। यह भी कहा कि यदि न हो पाए तो पैसा वापस कर दिया जाए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। तभी धर्मेंद्र पांडेय व अन्य ने मिलकर दरोगा विजय प्रताप को पीटना शुरू कर दिया।
शुरू हुई मामले की जांच-
उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत विवरण निम्न वत है pic.twitter.com/jq5z57y5gs
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) July 23, 2020
पीड़ित दरोगा ने कहा कि वकील से मैंने अपने पैसे वापस मांगे थे और उसी को लेकर तमाम अधिवक्ताओं ने उसे पीटा है। ये पूरा मामला एसएसपी के सामने पहुंचा।
अधिवक्ता धर्मेंद्र पांडे ने एसएसपी आकाश तोमर से दरोगा की शिकायत की। एसएसपी ने दरोगा को सिविल लाइन थाने भिजवा दिया। बताया कि, यह सब इंस्पेक्टर सस्पेंड चल रहा है और पहले से इसकी कई शिकायतें हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: खाकी पर कोरोना का कहर जारी, पुलिस के दरोगा की मौत
यह भी पढ़ें: इटावा से बाहर हुए मुलायम!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)