एटा फर्जी मुठभेड़ मामला: दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, एडीजी ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में पुलिस कर्मियों (police) पर सख्त कार्रवाई की गई है.
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने मुठभेड़ में नामजद आरोपी पुलिसकर्मी शैलेन्द्र और संतोष के अलावा शराब माफिया बंटू यादव के घर पर छापा मारा. लेकिन छापे से पहले ही ये आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस (police) इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
फर्जी मुकदमे में 10 लोगों को भेजा जेल
गौरतलब है कि, देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों (police) पर आरोप है कि, उन्होंने एक ढाबा मालिक के भाई समेत करीब 10 लोगों को फर्जी मुठभेड़ में जेल भेज दिया था. इन सभी पर अवैध शराब, गांजा और अवैध हथियार रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. पीड़ित की शिकायत पर जब मामले की जांच हुई तो सच्चाई सामने आई. जिसमें पूरा मामला फर्जी निकला.
मामले की जांच के बाद एडीजी जोन आगरा और आईजी ने आरोपी सिपाही शैलेन्द्र और संतोष को सस्पेंड कर दिया और थानाध्यक्ष पर FIR के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि, गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं. बीती रात पुलिस (police) ने शऱाब माफिया बंटू यादव के घर पर दबिश देने पहुंची लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.
यह भी पढ़ें- परमबीर द्वारा उठाया गया मुद्दा ‘गंभीर’ : सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट भेजा
जांच में पता चला है कि, शराब माफिया बंटू यादव के कहने पर ही ढाबा पर पकड़े गए लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि, प्रवीण कुमार नाम के एक दिव्यांग ने आरोप लगाया था कि, सड़क किनारे वह एक छोटा सा ढाबा चलाता है. बीते दिनों कुछ पुलिसकर्मी उसके ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे. सभी पुलिसवालों ने खाना खाया और चल दिए. जिसके बाद उनसे पैसे के लिए कहा गया तो गाली गलौज करने लगे और पिटाई की.
अगले दिन थानाध्यक्ष पुलिस (police) बल के साथ ढाबे पर दबिश देने पहुंच गए और ढाबा पर काम करने वाले लोगों समेत 11 लोगों को जबरदस्ती उठाकर थाने लेकर चले गए. जिसमें से एक को बाद में छोड़ दिया और बाकी 10 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)