तीन दशक बाद राजनीति में एंट्री…प्रियंका ने दाखिल किया नामांकन…
17 साल की उम्र में पिता के लिए किया प्रचार
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने केरल की वायनाड सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. यह पहला मौका है जब प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले उन्होंने मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के साथ एक मेगा रोड शो के दौरान कहा कि वह 35 साल से चुनाव प्रचार कर रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वह अपने लिए समर्थन मांग रही हैं.
पिता के लिए किया पहली बार प्रचार…
इतना ही नहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब मैं अपने लिए प्रचार कर रही हूं. इससे पहले मैं जब 17 साल की थी तब हमने अपने पिता के लिए प्रचार किया था. मुझे राजनीति में प्रचार करते हुए 35 साल हो गए. इस दौरान मैंने अपनी मम्मी, भाई राहुल गांधी और अपने कई सहयोगियों के लिए विभिन्न चुनावों में प्रचार किया तब जाकर अब खुद के लिए मौका आया है.
रोड-शो में शामिल हुए ये दिग्गज…
बता दें कि प्रियंका गाँधी के रोड- शो में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इसमें सोनिया गाँधी के समेत प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य नेता भी इस रोड शो में मौजूद रहे.
पहली बार सांसद बनेंगी प्रियंका…
वायनाड से निर्वाचित होने पर प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनेंगी. वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं. उसके बाद से वह पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं.
ALSO READ : वाराणसी: देव दीपावली पर काशी में जला सकेंगे पितरों के नाम पर दीये, देना होगा इतना शुल्क
बता दें कि वायनाड से निर्वाचित होने पर प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनेंगी तथा यह भी पहली बार होगा कि गांधी परिवार के तीन सदस्य – सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ संसद में होंगे. वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ALSO READ: लखनऊ में MI बिल्डर के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
BJP की नव्या हरिदास से टक्कर…
बता दें कि इस सीट पर प्रियंका गांधी की टक्कर बीजेपी की नव्या हरिदास से है. नव्या को राजनीति का अनुभव है. सिंगापुर और नीदरलैंड में काम करके अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल कर चुकीं हरिदास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो एक दशक तक कोझिकोड में एक पार्षद के रूप में भी काम कर चुकी हैं.