लखनऊ समेत पूरा प्रदेश अनलॉक, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
कोरोना के तेजी से घट रहे मामलों को देखते हुए सरकारा ने लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश को अनलॉक कर दिया है. हालांकि रात के कर्फ्यू से अभी राहत नहीं है. शाम 7 बजे से सुबह सात बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रखने निर्णय सरकार ने लिया है. बताते चलें कि कोरोना के 600 से अधिक एक्टिक केस होने के कारण लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर में लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया था. अब इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं जिसके बाद सरकार ने यहां लॉकडाउन हटाया है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए हवाई सफर आसान
सात से सात तक का होगा मार्केट
प्रदेश सरकार ने अनलॉक के दिशा निर्देश जारी किये हैं. निर्देश क अनुसार सभी बाजार सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगे, सप्ताह में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे.
कोरोना अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूरी उपस्थिति रहेगी शेष सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मी रहेंगे. सरकारी और गैरसरकारी आफिसेज व कंपनियों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : सरकारी प्रयासों का असर, यूपी के युवाओं को भाने लगी है ‘मछली’
अनलॉक में ये खुलेंगे
1.औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे. यहां पर कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा.
2.सब्जी मंडी पूरी तरह खुलेंगी. घनी आबादी में स्थित सब्जी मंडी को प्रशासन खुले स्थान पर संचालित कराएगा.
3. बैंक, बीमा कंपनी, भुगतान प्रणाली और अन्य दफ्तर खुले रहेंगे.
4. एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे ढाबे खुलेंगे. -रेहड़ी पटरी, ठेला खोमचे वाले अपनी दुकानें खोल सकेंगे.
5. ट्रांसपोर्ट कपंनी के कार्यलय,लॉजिस्टिक कंपनी के दफ्तर, वेयर हाउस खुलेंगे.
6. धार्मिक स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर पांच लोग ही जा सकेंगे.
7. अंडे, मांस और मछली की दुकाने पर्याप्त सफाई के साथ खुलेंगी.
8. प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र और राशन की दुकानें खुलेंगी.
9. उद्यान विभाग की नर्सरी खुलेंगी.
10. राजस्व और चकबंदी कोर्ट कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे.
इन पर जारी रहेगी पाबंदी
1.स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व शिक्षण संस्थान बंद रहेंगी. हालांकि माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग प्रशासनिक कार्य के लिए खुले रहेंगे,
2.रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी चालू रहेगी.
3.सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे.
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई. रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है. प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कुल सक्रिय मामले 14000 रह गए हैं. इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]