ICC चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दिया 306 रनों का लक्ष्य

0

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का मुकाबला 1 जून यानी आज से शुरू हो गया है। उद्घाटन मैच में आज मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 305 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 306 रन का टारगेट दिया। जिसमें तमीम इकबाल ने 128 और मुश्फिकुर रहीम ने 79 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने धीमी, लेकिन सधी शुरुआत की। बांग्लादेश टीम ने 12वें ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे। इसी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने सौम्य सरकार (28) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करवाया।

इसके बाद, इमरुल कायेस ने 19 रनों के साथ सलामी बल्लेबाजी तमीम के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की ही साझेदारी कर सके। लियाम प्लंकेट ने मार्क वुड के हाथों कायेस को कैच आउट कर बांग्लादेश टीम का दूसरा झटका दिया।

बांग्लादेश की इस धीमी रफ्तार को तीसरे विकेट के लिए अपना 170वां मैच खेल रहे तमीम का साथ देने आए रहीम ने तेजी दी। दोनों ने 166 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को 261 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 25.1 ओवरों में 6.59 के औसत से यह रन जोड़े।

इस बीच तमीम ने अपने करियर का नौवां शतक जड़ा। तमीम ने 90.14 की स्ट्राइक रेट से 142 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाए। 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर तमीम बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर के हाथों लपके गए।

तमीम और रहीम के बीच एशिया के बाहर यह बांग्लादेश के लिए की गई सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारी है। इसके अलाव सलामी बल्लेबाज के तौर पर तमीम इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस क्रम में श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर 122 रनों की पारी खेली थी।

तमीम के आउट होने के बाद रहीम भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और वह भी 261 के ही स्कोर पर लंबा शॉट मारने के क्रम में एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में खेली गई 72 गेंदों पर आठ चौके लगाए।

रहीम के बाद आए शाकिब अल हसन 10 रन बनाकर जैक बॉल की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए। 15 गेंदों में तीन चौके के साथ 24 रन बनाकर सब्बीर रहमान ने टीम को 300 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर प्लंकेट ने उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।

इंग्लैंड के लिए प्लंकेट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं बॉल और स्टोक्स को एक-एक सफलता हासिल हुई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More