सोनिया गांधी से इंटेरोगेशन का पहला दिन पूरा, 25 जुलाई को दोबारा पूछताछ कर सकती है ईडी!
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पूरी हो गई है. गुरुवार यानि 21 जुलाई को दो घंटे से कम की पूछताछ के बाद इंटेरोगेशन का पहला दिन पूरा हो गया है. स्वास्थ्य कारणों के चलते उनसे दोबारा पूछताछ नहीं की जाएगी. बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है. फिलहाल ईडी ने कोई नया समन जारी नहीं किया है.
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है. वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं. 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी.
ईडी सूत्रों का कहना है कि करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि क्या वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं. जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि हां वो लंच करना चाहती हैं. फिर, सोनिया गांधी की तरफ से कहा गया कि क्या आज की पूछताछ जल्दी पूरी की जा सकती है. इस पर ईडी के अधिकारी मान गए. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्हें 25 जुलाई को फिर से बुलाया जा सकता है. इसके बाद सोनिया गांधी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर से अपने घर के लिए रवाना हो गई.
बता दें नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी सुबह ईडी के दफ्तर पहुंची थी. साथ में उनकी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंची थी. सोनिया अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं. पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद थीं. उधर, सोनिया से पूछताछ का कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया. नेताओं ने सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया. हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.