त्राल में सेना और आतंकियों में मुठभेड़

0

घाटी में दहशतगर्दों की घुसपैठ थमने का नाम नहीं ले रही है। कश्मीर के त्राल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग शुरु कर दी।

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

ख़बर है कि त्राल के सतोरा इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।  मारे गए दोआतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। दो आतंकियों के अब भी जंगल में छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी इस जंगल जैसे इलाके में कुछ दिनों से रह रहे थे।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को कब्जे में लिया

दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ  ही आतंकियों को चारो तरफ घेरकर उनका एनकाउंटर करने की कोशिश चल रही है।

आतंकी हमले के चलते जम्मू हाइवे पर अलर्ट जारी

आपको बता दें कि प्रशासन ने जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया है। बिजबिहाड़ा से श्रीनगर और पंथाचौक-नौगाम- हैदरपोरा-बेमिना बाईपास और एचएमटी से गांदरबल मार्ग को संवेदनशील घोषित किया है। हमले के लिए आतंकी संगठनों ने तीन से चार दस्ते बनाए हैं। प्रत्येक दस्ते में दो से तीन आतंकी शामिल हैं। कुछ आतंकियों को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र नौगाम और माच्छुवा में देखा गया है। सुरक्षाबलों ने सभी इलाके घेरकर तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

आतंकियों के पास घातक हथियार होने का इनपुट

आतंकियों के पास राकेट लांचर जैसे घातक हथियार होने के इनपुट मिले हैं। हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने प्रत्येक दस्ते में एक साल के दौरान आतंकी बनने वाले युवकों को भी शामिल कर रखा है। सूत्रों की मानें तो आतंकी आधार शिविरों या श्रद्घालुओं के वाहनों पर भीड़ भरे इलाकों में ग्रेनेड से हमला कर सकते हैं।

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद आतंकियों से दूसरी मुठभेड़

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 11 जुलाई को ही सेना ने कश्मीर के बड़गाम में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More