एनकाउंटरः 1.25 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया ढेर
शार्ट शूटर था कुख्यात रशीद कालिया, पिंटू सेंगर को किया था शूट
कानपुर में मशहूर पिंटू सेंगर की 2020 में गोली मारकर हत्या करने वाले देने वाले शार्प शूटर रशीद कालिया को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. शनिवार की सुबह झांसी में मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सितौरा गांव में झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे के किनारे यूपी पुलिस का कालिया का आमना -सामना हुआ. एनकाउंटर में ढेर हत्यारे पर यूपी पुलिस ने सवा लाख का इनाम घोषित
किया था.
कौन था मुठभेड़ में मारा गया रशीद, जाने
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को शार्प शूटर एहसान और राशिद
कालिया ने अंजाम दिया था. सूत्रों के अनुसार, कानपुर के प्रसिद्ध बदमाश पप्पू स्मार्ट ने पिंटू सेंगर की हत्या करने के लिए एहसान और राशिद कालिया को 40 लाख रुपए की सुपारी दी थी. चकेरी थाना क्षेत्र के जेके कॉलोनी में पिंटू सेंगर की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की हत्या की घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद से यूपी पुलिस लगातार कुख्यात आरोपित राशिद को तलाश कर रही
थी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सवा लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
सटीक सूचना मिलने पर एसटीएफ ने की थी घेराबंदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ को सुबह झांसी में शार्प शूटर राशिद कालिया मौजूद होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद लखनऊ हेड क्वार्टर की यूपी एसटीएफ टीम ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस की मदद से सितारा गांव के पास झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर शार्प शूटर राशिद कालिया को घेर लिया. खुद को पुलिस से घिरा पाकर राशिद कालिया ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे वह वहीं गिर गया.
उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में हुई मौत
यूपी एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में राशिद कालिया के सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. शूटर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
झांसी पुलिस ने भी रखा था इनाम
झांसी में भी सुपारी लेकर एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने पर इस शूटर पर झांसी पुलिस ने भी25 हजार रुपये का इनाम रखा था.
also read : वाराणसी में तेज रफ्तार आटो पलटने से रेलकर्मी की मौत, पांच घायल
बसपा नेता को मारने का बना रहा था प्लान
एसटीएफ संग हुई मुठभेड़ में मारे गए शार्प शूटर ऱाशिद की मौत के बाद पिंटू सेंगर के परिवार वालों ने राहत की सांस ली
है. राशिद कालिया यूपी का शार्प शूटर बन गया था जिससे यूपी में उसकी अच्छी खासी दहशत फैली हुई थी. जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में वह बसपा के एक बड़े नेता की हत्या की प्लानिंग कर रहा था.