डीपफेक पर लगाम लगाने के लिए एलन मस्क ने कस ली कमर

0

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x) के मालिक एलन मस्क ने डीपफेक को लेकर कमर कस ली है. एक्स पर अब एक नया फीचर आ रहा है, जो डीपफेक के साथ-साथ शैलोफेक पर भी शिकंजा कसेगा. मस्क ने शनिवार को कहा कि Improved Image Matching नाम का एक नया अपडेट एक्स पर आ रहा है जिससे किसी भी फर्जी इमेज की पहचान करना आसान हो जाएगा.

क्या कहते हैं एलन मस्क

एलन मस्क के मुताबिक इस फीचर के आने से डीपफेक और शैलोफेक को हराने में मदद मिलेगी. एक्स के इस नये फीचर में इमेज के नोट्स ऑटोमेटिक तरीके से पोस्ट्स पर दिखाई देंगे. आप आसानी से सीधे नोट डिटेल्स में देख पाएंगे कि इमेज नोट कितने पोस्ट से मिलते हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह आम बात है कि ये नोट्स दर्जनों, सैकड़ों और कभी-कभी हजारों पोस्ट से मैच हो पाएं.

30 फीसदी से ज्यादा पोस्ट पर दिखाएगा नोट्स

कम्युनिटी नोट्स ने इसको लेकर एक्स पर जानकारी दी कि Improved Image Matching अब 30 फीसदी से ज्यादा पोस्ट पर नोट्स दिखाएगा जो कि समान या मिलती जुलती इमेज होंगी. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि यह अपडेट रोलआउट कर दिया गया है और सब मॉनिटर किया जा रहा है. इससे फर्जी इमेज को आसानी से पहचाना जाएगा.

क्या होता है शैलोफेक और डीपफेक?

शैलोफेक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद के बिना तैयार की गई फोटोज, वीडियो और वॉयस क्लिप हैं, जो व्यापक रूप से उपलब्ध एडिटिंग और सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा डीपफेक में एआई की मदद से लोगों की तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की जाती है. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं. इनसे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं.

कैसे होता है डीपफेक का इस्तेमाल

वीडियो और ऑडियो दोनों ही रूप में डीपफेक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पहले एआई और मशीन लर्निंग की मदद से वीडियो या ऑडियो तैयार किया जाता है. इसमें किसी भी शख्स का चेहरा लगाकर या वॉयस कॉपी कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. एआई की मदद से व्यक्ति के वॉइस का क्लोन भी जनरेट किया जा सकता है, जो पूरी तरह एक जैसा लगता है. ऐसा कहा जा रहा है कि डीपफेक मॉर्फ वीडियो का ही एक एडवांस रूप है.

पीएम के रोड शो में बरसाए जाएंगे 100 क्विंटल फूल, गूंजेगा बनारसी नगाड़ा

सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई

सरकार ने भी डीपफेक से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं और अगर कोई शख्स दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि ऐसे व्यक्ति को 3 साल तक की जेल भी हो सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More