Elon Musk India Visit: जल्द भारत दौरे पर आ रहे हैं एलन मस्क …

एक्स पर जताई पीएम मोदी से मिलने की इच्छा

0

Elon Musk India Visit: टेस्ला के सीईओ सी एलन मस्क बहुत जल्द अपनी पहली भारत यात्रा पर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी देते हुए एलन मस्क ने कहा है कि, वे पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित है. यह बात उन्होंने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कही हैं.वही अब एलन मस्क का भारत दौरा इस पोस्ट के बाद से कंफर्म माना जा रहा है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने भारत में अपनी पहली यात्रा पर टेस्ला के पहले प्लांट का घोषणा कर सकते हैं. वहीं रॉयटर्स ने बताया कि, एलन मस्क 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में एक बैठक करेंगे. मस्क द्वारा भारत में टेस्ला के प्रवेश की घोषणा करने के अलावा देश के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मुलाकात करेंगे एलन मस्क

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क 22 अप्रैल से भारत दौरे पर आयेंगे. इस दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.वे इस बैठक के बाद भारत में अपने निवेश की योजनाओं को सार्वजनिक करेंगे. यह दौरा बहुत गोपनीय था. सूत्रों ने बताया है कि, प्रधानमंत्री कार्यालय और टेस्ला ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एलन मस्क के भारत दौरे के कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है.

भारत में 2 अरब डॉलर तक निवेश कर सकती है टेस्ला

इससे पहले भी खबर आई थी कि टेस्ला के अधिकारी इस महीने भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की लोकेशन का जायजा लेने के लिए आ सकते हैं. टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में दो बिलियन डॉलर का निवेश हो सकता है. टेस्ला की टीम संभवतः अपने प्रस्तावित प्लांट के लिए अनुकूल स्थान खोजने के लिए कई राज्यों का दौरा कर सकती है. टेस्ला को महाराष्ट्र और गुजरात में फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन के साथ आकर्षक ऑफर मिल चुके हैं. तेलंगाना सरकार भी ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को स्थानांतरित करने पर चर्चा कर रही है. टेस्ला टीम ने गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों का दौरा कर सकती है.

Also Read: Blast Alert: सावधान ! गर्मी में इन गलतियों से आपका फोन हो सकता है ब्लास्ट

ऐसे मिलेगे रोजगार के नए अवसर

एलन मस्क ने टेस्ला को भारत में शामिल करने का भी संकेत दिया है, भारत सरकार द्वारा जारी की गई नवीनतम EV नीति के बाद से ही देश में टेस्ला की एंट्री की चर्चा तेज हो गई है. सरकार ने नई EV नीति में देश में उत्पादन में निवेश करने वाली कंपनियों को छूट दी है. इसके साथ ही 50 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करने वाली कंपनियों को 5 साल के लिए 15 प्रतिशत कस्टम्स ड्यूटी का फायदा देने की घोषणा की गई है. उन्हें इसका फायदा उठाने के लिए भारत में तीन साल के अंदर अपना प्लांट लगाना होगा, साथ ही भारत में 3 वर्ष में 25 प्रतिशत और 5 वर्ष में 50 प्रतिशत पार्ट्स इस्तेमाल करने होगें. भारत सरकार के इस प्रोत्साहन से देश में रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More