इलेक्टोरल बांड : धन्ना सेठों ने आपका वोट बेचने का काम किया-आकाश आनंद
बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की वाराणसी के चांदमारी में सभा
वाराणसी जिले के चांदमारी में आयोजित जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विरोधी पार्टियां आपसे वोट मांगेंगी. इस बार वोट नहीं देना है, मगर उनसे सवाल करना. पूछना है कि आपने बहुजन समाज के लिए आपने क्या काम किया.
Also Read: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने लोगों से कहा कि आपने सुना इलेक्टोरल बांड के बारे में ? इन धन्नासेठों ने आपका वोट बेचने का कार्य किया है. पिछले 6 साल में राजनीतिक दलों ने चंदा लिया है या फिरौती यह तो अदालत ही तय करेगी. 25 राजनीतिक दलों में सभी बड़ी पार्टियों ने पैसा लिया. लेकिन देश की इकलौती पार्टी सिर्फ बसपा पार्टी है जिसने पैसा नहीं लिया. वाराणसी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि मैं बहनजी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बसपा से जुड़ा और इसे आखिरी सांस तक निभाऊंगा. इसके लिए बहुजन समाज के मसीहा बाबा साहेब ने कड़ा संघर्ष किया है. आकाश ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी और समाज को अदंर से तोड़ने की पूरी कोशिश होगी. पहले विरोधी सामने से आकर वार करते हैं, लेकिन अब दुश्मन की इतनी हिम्मत नहीं है कि हाथी पर सामने से वार कर सकें. आपको सावधान रहना है क्योंकि दुश्मन आपके बीच रहकर आपको कमजोर करेगा. यह बहरूपिया की तरह समाज गुमराह करने की कोशिश करेगा.
पेपरलीक करनेवालों को सबक सिखाने का वक्त है
उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी और पार्टी के समन्वयक आकाश आनंद आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित सीट पर पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर इंदु चौधरी के समर्थन में मई खड़कपुर में आयोजित जनसभा में पहुंचे. आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी और सपा कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया. कहा कि जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है तो क्या मन करता है. यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें. वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं. लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दिया है उसको बंदूक की गोली की तरह प्रयोग हम कर सकते हैं. बसपा एक मिशन है. पार्टी मुखिया मायावती की नीतियां जानते हैं. उनके शासन काल को भी लोगों ने देखा है. आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है. मां-बाप काफी पैसा खर्च कर हमें पढ़ाते हैं. इसके बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम भी कमा कर मां-बाप व परिवार की देखभाल करें. लेकिन आज ऐसा नही हो रहा है. रोजगार मिल नहीं रहा और सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रहे हैं.ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है.
क्या पांच किलो राशन के लिए जनता ने बीजेपी को चुना था
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 किलो राशन देने की बात कहती है. क्या जनता ने उन्हें 5 किलो राशन के लिए चुना था या रोजगार देने के लिए. अगर परिवार के किसी व्यक्ति को नौकरी देते तो 20000 प्रति माह मिलते. आज 1000 प्रति माह का राशन देकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है. बीजेपी ने कहा था कि महंगाई कम कर देंगे. 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे. लेकिन सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. बसपा नेता ने समाजवादी पार्टी के बारे में कहाकि जिस समाज ने विधानसभा चुनाव में इन्हें एक मुफ्त वोट डाला, आज उस समाज पर अत्याचार हो रहा है और सपा के नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है. सरकार में रहते तो बाबा साहब को भारत रत्न देने में भी कतरा रहे थे. अब जबकि आपका राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने जा रहा है तब आपको बहुजन समाज की याद आ रही है. बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत दी है.