महापर्व का तीसरा चरण : इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का मंगलवार को तीसरा चरण है। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है।
तीसरा चरण सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा चरण है जिसमें गुजरात और केरल की सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है।
इस चरण के बाद असम, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।
इस चरण में 18 करोड़ 85 लाख से ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 1640 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी-
तीसरे चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद होगी उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े, मल्लिकार्जुन खड़गे, आजम खान, जया प्रदा, वरुण गांधी, शिवपाल सिंह यादव शामिल हैं।
तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20 गोवा की सभी 2 व दादरा नागर हवेली तथा दमन दीव की 1-1 सीटों पर मतदान जारी है।
इनके अलावा कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल की 5, बिहार की 5, असम की 4, जम्मू-कश्मीर की 1 और त्रिपुरा की 1 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, मतदान की रिपोर्ट ने उड़ाई दीदी की नींद
यह भी पढ़ें: विपक्षियों को बड़ा झटका, राहुल गांधी का नामांकन वैध
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)