गुजरात चुनाव: पहले चरण का चुनाव कल, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

0

गुजरात की 182 सदस्‍यीय विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार को होगा। इस चरण में विधानसभा की 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण के मतदान के लिए कुल 2,12,31,652 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1,11,05,933 पुरुष व 1,01,25,472 महिला मतदाता हैं।

Also Read: IAS टॉपर सौम्या पांडेय को मिला यूपी कैडर

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार

247 मतदाता अन्‍य के रूप में पंजीकृत हैं, जो थर्ड जेंडर हैं। इसके अतिरिक्‍त 29 NRI वोटर और सशस्‍त्र बलों से 6,014 मतदाता भी पंजीकृत हैं। जहां तक मतदाताओं की उम्र की बात है तो सबसे अधिक संख्‍या 26-40 साल के मतदाताओं की है। उनकी संख्‍या 78,68,876 है, जबकि 41-60 साल के मतदाताओं की संख्‍या 70,31,523 है। 60 साल से अधिक मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्‍या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है। इस उम्र की महिला मतदाताओं की संख्‍या  14.71 लाख है, जबकि इस उम्र के पुरुष मतदाताओं की संख्‍या 13.30 लाख है।

Also Read:  लव जेहाद में मारे गए मजदूर के परिवार से एक को मिलेगी नौकरी :ममता

पहले चरण में 977 उम्मीदवार
गुजरात विधान 89 सीटों के लिए पहले चरण के तहत शनिवार को मतदान होना है, उसके लिए 977  उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 27 उम्‍मीदवार सौराष्‍ट्र क्षेत्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर हैं, जबकि भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। झगड़िया और गांडवी, दोनों सीटें अनुसूचित जाति के उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। गुजरात चुनाव के पहले चरण में निर्वाचन आयोग 27,158 EVM का इस्‍तेमाल करेगा, जिसमें VVPAT लगे होंगे।

Also Read:  मनसुख के सवाल पर मनमोहन ने बिना जवाब दिए जोड़े हाथ

सबसे छोटी सीट कारंज और सबसे बड़ी अब्दासा विधानसभा
इस चरण में सबसे छोटी विधानसभा सीट सूरत जिले की कारंज विधानसभा है, जो 4 वर्ग किलोमीटर में फैली है, जबकि अब्‍दासा सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, जो 6,278 वर्ग किलोमीटर में फैला है। मतदाताओं की दृष्टि से सूरत नॉर्थ सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है, जहां 1,57,250 पंजीकृत मतदाता हैं, जबकि सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र कामराज है, जहां 4,28,695 मतदाता पंजीकृत हैं।

साभार: (times Now)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More