चित्रकूट उपचुनाव : 'भगवा' पर भारी पड़ी कांग्रेस

0

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा के उप-चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस उम्‍मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने 14,333 वोटों से हरा दिया है। 14वें दौर की मतगणना के पूरी होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर 16,082 वोटों की बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली है
आपको बता दें कि उप-चुनाव की मतगणना की जा रही थी। गनगणना के दौरान बड़ी खबर सामने आ रही थी कि 10वां चरण पूरा होने को है और कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी 17,959 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वोटों की गणना जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जानकारी मिली कि आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की गई थी और दोपहर 12 बजे तक 10 चरणों के वोटों की गणना की जा चुकी थी। कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी 5 चरणों की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी पर 10,057 वोटों की बढ़त बना चुके थे और इतना ही नहीं 10वें चरण के पूरा होने तक यह बढ़त 17,959 हो गई थी।
ALSO READ : Video Viral : शराब के नशे में धुत संभल का दारोगा
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह, जिनकी उम्र 65 वर्ष, का इसी वर्ष 29 मई को निधन हो गया था। इसी कारण यह सीट खाली हुई है। उनके निधन के बाद यहां उप-चुनाव हुआ। इस उप-चुनाव में 9 निर्दलीयों सहित 12 उम्मीदवार पने भाग्य पर दावा खेल रहे थे।
19 चरण में पूरी हो जायेगी मतगणना
वोटों की गिनती के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार ने हर चरण में भाजपा उम्मीदवार के वोटों से लगभग दो हजार वोटों से आगे बढ़ती जा रहीथी। सतना में स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में वोटों की गिनती अलग-अलग 14 टेबलों पर की जा रही थी।
वोटों की गिनती के लिए 70 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिनमें एक-एक काउंटिंग सहायक, काउंटिंग सुपरवाइजर और माइक्रो अब्जर्वर व 2 अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया था।
मतगणना में की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वोटों की गिनती की जगह पर तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर, सीएपीएफ की एक कंपनी के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस बल तैनात किया गया था। जहां किसी भी व्यक्ति को बिना प्रवेश-पत्र के प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More