राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी, भड़के कांग्रेस नेता

0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश भर में रैली कर रहे हैं. वहीं तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ली है. पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली. राहुल अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां पहुंचकर उन्होंने सार्वजनिक रैली सहित कई चुनावी अभियानों में हिस्सा लिया है.

आयोग ने बताया रूटीन चेकिंग

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनावों के दौरान ऐसी रूटीन चेकिंग होती रहती है. उन्होंने कहा चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर नेता कैश को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिये हेलीकॉप्टर, चौपर और चार्टेड प्लेन का प्रयोग करते हैं. इसीलिये इसकी चेकिंग की जा रही थी. हालांकि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर से किसी भी प्रकार का कैश बरामद नहीं किया गया है.

पीएम और गृहमंत्री के चौपर भी चेक होने चाहिए-जयराम रमेश

अभी तक राहुल गांधी ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री की चौपर को भी चेक करना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग को कहा कि सभी पार्टी एवं नेता के साथ बराबर व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने कहा आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए. पीएम और गृहमंत्री को स्पेशल प्रिवलेज नहीं मिलनी चाहिए.

अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की भी ली गई थी तलाशी

 

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं कि उनके हेलीकॉप्टर की जबरन तलाशी ली गयी है. अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एनआईए के महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को हटाने के बजाय निर्वाचन आयोग और बीजेपी ने मेरे हेलीकॉप्टर और सुरक्षाकर्मियों की तलाशी के लिए आयकर विभाग के लोगों को तैनात करने का फैसला किया. हालांकि, तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. वहीं चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि नियमित प्रक्रिया के तहत एक हेलीकॉप्टर के आने की जानकारी मिलने पर केवल दो अधिकारी से उनसे बातचीत करने गये थे. उन्होंने दावा किया कि अभिषेक बनर्जी वहां थे ही नहीं और तलाशी लेने या सर्वेक्षण जैसी प्रवर्तन कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं था और न ही ऐसा हुआ.

अभी तक रिकार्ड कैश जब्त हुए हैं – चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के अनुसार 1 मार्च के बाद से हर दिन औसतन 100 करोड़ रुपये के मूल्य के सामान की जब्ती की जा रही है. चुनाव के एलान के बाद से अब तक 4650 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं. यह रकम 2019 के आम चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से भी काफी अधिक है. चुनाव आयोग के मुताबिक ऐसी कार्रवाई होती रहेगी. वहीं आयोग ने बताया कि आयकर विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और आम जनता की मदद से यह कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी हो चुकी है इन नेताओं के हेलिकॉप्टरों की तलाशी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लिया जा चुका है. तबकी पीएम इंदिरा गांधी के प्रचार के दौरान आयोग द्वारा उनके हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली जा चुकी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More