देश में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों के बाद से उठे ईवीएम विवाद पर चुनाव आयोग ने आरोप लगाने वाली पार्टियों को खुली चुनौती दी थी कि ईवीएम को हैक करके दिखाएं। चुनाव आयोग ने इसके लिए 3 जून का समय निर्धारित किया था।
ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सबसे ज्यादा आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी खुद ही शनिवार को चुनैव आयोग से अलग अपना ही ईवीएम चैलेंज आयोजित कर रही है। बता दें कि ईवीएम हैंकिंग के दावे को साबित करने के लिए ओपन हैकाथन कराने की AAP की मांग को आयोग ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद पार्टी ने अपना अलग ईवीएम चैलेंज रखने का फैसला किया था।
वहीं चुनाव आयोग ने ईवीएम हैकिंग चुनौती में मशीनों के मदरबोर्ड या सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी थी। इस पर AAP ने आयोग से लिखित मांग में कहा था कि मशीन में गड़बड़ी करने की खुली छूट दिए बिना इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
Also read : CBSE Result : 10वीं के परिणाम जारी ऐसे देखें रिजल्ट…
AAP नेता संजय सिंह ने कहा था कि जब मशीन छूने ही नहीं दिया जाएगा, तो कौन सा मंत्र पढ़कर मशीन को हैक करेंगे। मशीन खोलकर देखने नहीं दिया जाएगा, तो ईवीएम में गड़बड़ी का खुलासा कैसे होगा। संजय सिंह ने सवाल किया कि सिर्फ बीजेपी को ही ईवीएम पर भरोसा क्यों है। संजय शर्मा ने कहा कि इसका मतलब चुनाव आयोग हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती दे रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)