चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात-हिमाचल में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज!
चुनाव आयोग ने आज यानि 14 अक्टूबर को दोपहर 03:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग आज ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी करेगा. चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों का दौरा किया था. इसके बाद से माना जा रहा था कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान जल्द हो सकता है.
बता दें गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को खत्म हो रहा है. 182 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 111 विधायक भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 62 विधायक हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को खत्म होगा. 68 सीटों वाली इस विधानसभा में भाजपा के पास 45 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 20 विधायक हैं.
हिमाचल प्रदेश में एक ही राउंड में मतदान होता है और गुजरात में दो चरणों चुनाव होते रहे हैं. क्योंकि, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को एक ही राउंड में मतदान हुआ था, जबकि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इसके बाद 18 दिसंबर को नतीजे आए थे. चुनाव आयोग की ओर से कुछ ऐसा ही शेड्यूल इस बार भी हो सकता है और दिसंबर में दोनों राज्यों के चुनाव रिजल्ट आ सकते हैं.
फिलहाल, दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है और उसके लिए वापसी करने की चुनौती होगी. गुजरात में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी मजबूती से ताल ठोक रही है. गुजरात में कांग्रेस अब तक सुस्त ही नजर आई है, लेकिन उसका बड़ा वोट बैंक रहा है. ऐसे में इस बार गुजरात में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, जो हमेशा से कांग्रेस और भाजपा के बीच ही केंद्रित रहा है.
हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी दांव आजमा रही है. हालांकि, यहां कांग्रेस गुजरात के मुकाबले थोड़ा मजबूत स्थिति में है. हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल पर सरकार बदलने की परंपरा रही है, लेकिन भाजपा इस बारे मजबूती के साथ मिशन रिपीट पर काम कर रही है.
Also Read: यूपी: पाकिस्तानी झंडा न लगाने पर मुस्लिम महिला को पीटा, जान से मारने की दी धमकी