अमेरिका में छाया भारतीय राजनीति का चुनाव प्रचार…
नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा
नई दिल्ली: अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.वोटिंग बेशक पांच नवंबर को होगी लेकिन नतीजों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं. नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा.
भारतीय राजनीति की तरह अमेरिका में चुनाव…
बता दें की इस बार अमेरिका में चुनाव भारतीय राजनीति की तरह देखने को मिल रहा है.लेकिन भारतीय राजनीति से बिल्कुल अलग है.रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की कुछ फोटो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म Linkedin पर शाहिद एसके नाम के एक यूज़र्स ने शेयर की है जिसमें ट्रंप को मोदी की तरह भगवा और कमला को विपक्ष के रूप में दिखाया है. लेकिन यह सभी फोटो AI और Photoshop से बनी हुई है.
ALSO READ : ‘तरक्की में बाधा’ बनने पर देसी शराब ठेकेदार ने गोली मारकर की पत्नी एवं तीन बच्चों की हत्या, आरोपी फरार
मोदी की तरह दिख रहे ट्रंप…
बता दें की जो फोटो शेयर की गई है उसमें ट्रंप को मोदी की तरह दिखाया गया है. उनके साथ एलन मास्क भी नजर आ रह है जबकि कमला हैरिस विपक्ष की तरह साड़ी में तो कभी प्रियंका की तरह बच्चों को दुलारती हुई नजर आ रही है. कभी किचन में खाना बनाती दिख रही है तो कभी खेतों में हेमा मालिनी के तरह गेंहू काटती नजर आ रही है.
ALSO READ : आईआईटी (बीएचयू) की छात्राओं ने BIOE3 नीति जागरूकता अभियान प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
भारतीय राजनीति की तरह हो रहा प्रचार …
बता दें की फोटोज में देखा जा सकता है कि- इस बार अमेरिका कि राष्ट्रपति चुनाव में भारत की राजनीति कि तरह प्रचार किया है है. कभी गरीब कि घर जमीन में बैठकर कहाँ खाना , तो कभी किचन में खाना बनाना अति कभी पार्टी का सिंबल लेकर रोडशो करना तो कभी खेतों में किसानों की मदद करना और अन्न भी तरीके अपनाए गए है.