उपवास पर बैठी बुजुर्ग महिला, शिवराज से मांग रही इंसाफ

0

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के उपवास के बाद भले ही सूबे में शांति बहाली होती दिख रही हो, लेकिन उनकी पुलिस की क्रूरता की कहानी खुलने लगी है। सिहोर में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। जिससे लोगों में काफी नाराजगी भी है, दरअसल किसान आंदोलन के दौरान सिहोर में पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला से न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उसे इस कदर पीटा कि उसका हाथ टूट गया। जिसको लेकर अब भी लोगों में उबाल है।

कमलाबाई नाम की इस बुजुर्ग महिला का कहना है कि जब प्रदर्शन चल रहा था। उस वक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग उनके घर के बरामदे में भागते हुए आए और वहां से निकल गए। उनका पीछा करते हुए पुलिस वहां पहुंची और बिना सोचे-समझे उनकी पिटाई कर दी।

बुजुर्ग महिला के मुताहबिक इस प्रदर्शन से उनका कोई लेना-देना नहीं था। उनके शरीर पर पुलिसिया जुल्म के निशान अब भी दिखाई दे रहे हैं। सबसे दुखद बात ये रही कि शनिवार को जब कमलाबाई सीएम से मिलने पहुंची तो उन्हें अधिकारियों ने सीएम तक पहुंचने भी नहीं दिया।

सीएम से नहीं मिल पाने के बाद बुजुर्ग महिला निराश होकर अपने घर लौट आई और अनशन शुरू कर दिया है। कमलाबाई ने कहा है कि मैं अन्न का एक निवाला भी नहीं खाउंगी जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और टीआई को सस्पेंड नहीं किया जाता। मैं तो अपने घर के अंदर परिवार के साथ बैठी थी। इसमें मेरा क्या कसूर था। प्रदर्शनकारी आए और पीछे के रास्ते से निकल गए इस पर पुलिस वालों ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे इंसाफ चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More