elderly people को घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, हेल्पलाइन नम्बर जारी

योगी सरकार की पहल : वृद्धजनों की समस्या का समाधान करेगा कल्याण साथी

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वृद्धजनों के कल्याण के लिए मंगलवार को ’कल्याण साथी’ हेल्पलाइन नम्बर 14568 का शुभारंभ किया. साथ ही ’कल्याण साथी’ मोबाइल एप और सीनियर सिटीजन के लिए वृद्धाश्रम पोर्टल एवं विभागीय त्रैमासिक पत्रिका ’कल्याणी’ का भी विमोचन किया गया. गौरतलब है कि विभाग की ओर से 53 लाख वृद्धजनों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही छूटे हुए पात्र वृद्धजन कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर 14568 पर कॉल कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. विभाग द्वारा लाभार्थी को पंचायत सहायक के माध्यम से घर बैठे योजना का लाभ दिलाया जाएगा. यह सेवा प्रातः 9.30 से सायं 6.30 तक कार्य दिवस में संचालित होगी.

Also Read :  policemen के आवास के लिए 48 करोड़ 76 लाख रुपये की मंजूरी

पूर्व मंत्री समाज कल्याण रमापति शास्त्री द्वारा निदेशालय समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण समाधान केंद्र, ’कल्याण साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14568 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत रहे.

जिले स्तर पर होगी मॉनिटरिंग

इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने बताया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी, सहायता एवं लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत कल्याण साथी हेल्पलाइन नम्बर 14568 पर कॉलर योजना का लाभ लेने से संबंधित अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करा सकते हैं. हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज समस्याओं को जनपद स्तर से नियमित अनुश्रवण कर समाधान किया जाएगा और लाभार्थी को भी अवगत कराया जाएगा. इसी प्रकार छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह आदि योजनाओं से संबंधित समस्याओं का भी तुरंत समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही छूटे हुए पात्र वृद्धजन कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर 14568 पर कॉल कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. विभाग द्वारा लाभार्थी को पंचायत सहायक के माध्यम से घर बैठे योजना का लाभ दिलाया जाएगा. पत्र लाभार्थियों को सहायता पहुंचाने में यह योजना कारगर साबित होगी. इसके साथ ही किसी तरह की अनियमितता होने की गुंजाइश नही रहेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More