संसद की सुरक्षा से जुड़े आठ कर्मचारी निलंबित, जांच के आदेश

स्पीकर ने मामले की जांच के आदेश दिए

0

नई दिल्ली; संसद हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. संसद भवन सुरक्षा स्टाफ से जुड़े हुए 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी को लोकसभा सचिवालय (सुरक्षा) से निलंबित कर दिया गया है. वहीँ सदन में विपक्षी दलों के द्वारा किये जा रहे हंगामे के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि स्पीकर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इन 8 कर्मचारियों पर गिरी गाज-

आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी उनके नाम सामने आ गए है. जिसमें -रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र है. इन सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी संसद की सुरक्षा थी लेकिन वे इसमें नाकाम रहे.

वारदात के बाद बड़े एक्शन-

संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में अब तक सरकार द्वारा 3 बड़े एक्शन लिए गए हैं. जिसमें, लोकसभा सचिवालय के आठ सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया. जबकि,- गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है.वहीँ,दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल आतंकवाद विरोधी धाराओं के तहत सख्ती से मामले की जांच कर रही है.

वारदात में 5 आरोपी गिरफ्तार-

वारदात के बाद जांच में पता चला है कि सभी आरोपित एक दूसरे को जानते थे और सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से संपर्क में आए. इसके बाद उन्होंने इस तरह की घटना की साजिश रची. सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी.के रूप में हुई है. संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.

मुख्यमंत्री आज वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

संसद के आस-पास बढी सुरक्षा-

बुधवार को हुई बड़ी चूक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं. संसद और आस पास के इलाकों को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है. यहाँ भरी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बालों की तैनाती की है. इलाके में आने – जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More