मुख्यमंत्री आज वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

आजमगढ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

0

मुख्यमंत्री योगी ( cmyogi) आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी ( varanasi) आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्रर मोदी( narendra modi)  के दो दिवसीय ( 17-18 दिसंबर) दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही जनसभा व कार्यक्रम स्थलों का स्थिलीय निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे बरकी स्थित पीएम मोदी के जनसभा स्थल जाएंगे.

लाभार्थियों से करेंगे संवाद

यहां निरीक्षण के बाद मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे स्वर्गीय यशपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण के बाद वे सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. शाम को सीएम नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी की तैयारियों को परखेंगे. साथ ही नमो घाट पर प्रस्तावित काशी तमिल संगमम की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन पूजन कर सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन शुक्रवार को मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे और संतों से मुलाकात करेंगे। यहां से सीएम योगी लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

सुरक्षा में चूक को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा , कार्यवाही स्थगित

आजमगढ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

आजमगढ़ में सीएम अकबेलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शरीक होंगे. इसके बाद राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम बुधवार को ही प्रस्तावित था, लेकिन देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव के बाद हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में उनके शामिल होने के कारण कार्यक्रम को अगले दिन गुरुवार के लिए टाल दिया गया. अपने प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ 2.25 बजे अकबेलपुर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. जहां से वह 2.30 बजे कार के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहां एक घंटे तक रहने के बाद 3.30 बजे वह राजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के निरीक्षण करने के लिए रवाना होंगे. निरीक्षण के बाद वह 4.10 बजे वह अकबेलपुर स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 4.25 बजे उनका हेलीकाप्टर से काशी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More