Eid-UL-Fitr 2024: भारत में ईद-उ-फितर आज…
जानें ईद में चांद देखना क्यों है जरूरी ?
Eid-UL-Fitr 2024: आज यानी गुरुवार 11 अप्रैल को भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्यौहार भाईचारे और खुशियों का होता है. ईद का त्योहार रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. वही जम्मू कश्मीर और दक्षिण के कुछ हिस्सों को छोड़ कर भारत में बुधवार को शव्वाल का चांद का दीदार किया गया, जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई की इस साल ईद गुरूवार को मनाई जाएगी.
ईद का त्योहार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक दिन पहले यानी बुधवार 10 अप्रैल को मनाया गया था. ईद के दिन पहली नमाज होती है. नमाज के बाद विश्व भर में शांति और अमन की कामना भी की जाती है. ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार की शुभकामना देते हैं. वहीं नमाज के बाद घर जाकर मीठा खाना चाहिए.इसलिए मुस्लिम लोग ईद पर एक दूसरे के घर जाते हैं और मीठा खाने के बाद मुबारकबाद देते हैं. ईद के दिन मीठे पकवानों में सेवइयां और शीर खुरमा या खीर होना अनिवार्य है.दस्तरखान पर अलग-अलग पकवान भी सजाए जाते हैं.
ईद उल फितर का महत्व
इस्लामियों का मानना है कि कुराम की उत्पत्ति रमजान के अंतिम दिन हुई थी.इसके साथ ही मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव मनाया गया था. माना जाता है कि पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई जीती थी. इसकी खुशी में ईद के दिन लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं. इसी दिन मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है.
चांद का दीदार क्यों है जरूरी ?
इस्लामियों के अनुसार, मुसलमान लोगों को ईद मनाने से पहले चांद देखना चाहिए. मान्यता है कि शरीयत में सुबूत का एतबार सिर्फ अपनी आंखों से देखने और गवाही से होता है. इसलिए लोग चांद को शब-ए-बारात, शब-ए-कद्र, ईद और ईद-उल-अजहा से पहले देखते हैं. मुस्लिम लोग रात में चांद देखकर अल्लाह से दुआ करते हैं, फिर रमजान के आखिरी दिन नया चांद देखने से ईद का त्योहार शुरू होता है.
Also Read: Horoscope 11 April 2024: जानें किन राशियों पर बरसेंगी भगवान विष्णु की कृपा…
ईद के दिन क्या करना चाहिए?
-ईद के दिन होने वाली नमाज में शामिल होना अनिवार्य है.
-इसके बाद जकात अल-फित्र यानी दान देना चाहिए.
-ईद पर एक दूसरे को मुबारकबाद दें और नए कपड़े पहनें.
-ईद पर मीठी सेवईंयां और स्वादिष्ट खाना खाकर खुश हो जाओ.
-इसके बाद मित्रों और परिवार के सदस्यों से मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दें.