जानें कैसे, लाल सागर में तेल व गैस खोजने में मदद करेगा ये देश?
मिस्र के पेट्रोलियम मंत्री तारेक अल-मुल्ला(Tarek el-Molla) ने गुरुवार को कहा कि तेल, गैस उत्पादन का विस्तार करने के मिस्र के प्रयासों के रूप में लाल सागर के नए क्षेत्रों में इन संसाधनों की खोज के लिए बोली लगाई जाएगी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अल-मुल्ला ने बोली लगाने की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को बताया कि मिस्र-सऊदी समुद्री सीमा सीमांकन समझौते के हालिया अनुमोदन के बाद बोली लगाई जा सकती है, जिसके तहत मिस्र दो लाल सागर द्वीपों के अधिकार सऊदी अरब को स्थानांतरित करने पर सहमत हो गया है।
Also read : अखिलेश : ‘भाजपा की नोटबंदी व जीएसटी में उलझी जनता’
मिस्र की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार से पहले अल-मुल्ला और मिस्र के प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल ने कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी।
इन मुद्दों में नवीनतम सौदों और बोलियों पर चर्चा की गई। इसका उद्देश्य देश के कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन में वृद्धि करना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)