Egg Freezing : जानें एग फ्रीजिंग से जुड़े भ्रमक सवालों के सही जवाब ….
Egg Freezing : मां बनाना किसी भी महिला के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं होता है, इस सौभाग्य को पाने के लिए कई बार उसे खुद की इच्छाओं के साथ भी समझौता करना पड़ता है. इसके लिए कुछ महिलाएं अपना कैरियर छोड़ती है तो कुछ महिलाएं अपना पैशन छोड़ कर इस जिम्मेदारी को निभाती हैं. वो भी इसलिए क्योंकि, एक उम्र के बाद सेफ प्रेग्नेंसी मुश्किल हो जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं है कोई भी महिला किसी भी उम्र में मां बनने का सौभाग्य हासिल कर सकती हैं.
यही वजह है कि, इन दिनों एग फ्रीजिंग काफी चर्चा का विषय़ बना हुआ है, यह सेफ भी होता है. प्रियंका चोपड़ा, एकता कपूर, राखी सावंत से लेकर तनीषा मुखर्जी ने 30s में अपने एग्स को फ्रीज करवा लिया था और इसमें भी मात्र सेलिब्रिटी ही नहीं कई आम महिलाएं भी एग्स फ्रीजिंग का लाभ उठा रही हैं, जिससे मन चाही उम्र में हेल्दी प्रेगनेंसी के लिए एग फ्रीजिंग का सहारा ले रही हैं. इसके बावजूद आज भी इसको लेकर महिलाओं में जागरूकता की कमी है. इस वजह से आज भी महिलाएं मां बनने के बारे में चिंतित रहती है तो, ऐसे में आइए जानते है क्या होता है एग्स फ्रिजिंग ….
क्या होती है Egg Freezing ?
एग फ्रीजिंग गर्भधारण की सही उम्र बीत जाने के बाद भी महिलाओं को प्रेग्नेंसी करने की सुविधा प्रदान करती है. यह एक मेडिकल प्रक्रिया है, इसको लेकर एक हेल्थ वेबसाइट में बताया गया है कि, इस प्रक्रिया में डॉक्टर पूरी तरह से महिला की जांच करते हैं. एक महिला हर महीने एक अंडा देती है. लेकिन हर महीने का अंडा फ्रीजिंग के लिए सही नहीं होता, इसलिए जांच के बाद महीने का अंडा सुरक्षित रखा जाएगा.
बाद में अंडे से प्रेग्नेंसी की संभावना भी कम होगी अगर अंडा सुरक्षित करने की दर कम होगी तो महिलाओं को अंडा निकालने से पहले भी इलाज दिया जा सकता है. डॉक्टर निर्धारित करते हैं कि जब अंडा पूरी तरह से स्वस्थ्य है और गर्भधारण करने के योग्य होता है तो , डॉक्टर तब अंडे को बारीकी से निकालता है. यह प्रक्रिया बहुत छोटी होती है, इसलिए बहुत छोटी सर्जरी भी की जा सकती है. अंडे को बहुत पतली नीडिल से निकालकर सबजीरो टेंपरेचर पर फ्रीज कर दिया जाता है.
Egg Freezing से जुड़े जरूरी सवाल
महिलाओं के मन में एग फ्रीजिंग को लेकर कई प्रश्न उठते हैं. यह स्पष्ट है कि यह होना चाहिए क्योंकि यह कोई छोटी बात नहीं है. यह महिलाओं और उनके बच्चों की स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है तो, आज महिलाओं द्वारा एग फ्रीजिंग के बारे में पूछे जाने वाले कुछ आम सवालों पर चर्चा करना क्यों नहीं है? आइए जानते है उन जरूरी सवालों के जवाब ….
1. कौन कर सकता है एग फ्रीजिंग ?
कोई भी महिला एग फ्रीजिंग कर सकती है, एग फ्रीजिंग सबसे अच्छा विकल्प होगा अगर आप मां बनना चाहती हैं लेकिन अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. यदि आपके पास ओवरी है, तो आप इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इसमें मैरिड या अनमैरिड होने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
2. एग फ्रीजिंग का क्या है सही समय ?
किसी भी महिला को एग फ्रीजिंग कब करवानी चाहिए? Expert कहते हैं कि, एग फ्रीजिंग आप जितनी जल्दी करती हैं, उतना बेहतर होगा. क्योंकि 20 से 30 की उम्र के बीच महिलाओं का एग काउंट और फर्टिलिटी दोनों अधिक होता है साथ ही, एग्स की फर्टिलिटी उम्र के साथ कम होने लगती है. 35 और 40 वर्ष की उम्र में बहुत सी महिलाएं एग फ्रीजिंग का विचार करती हैं. क्योंकि वे मानते हैं कि मेनोपॉज का समय आ गया है, लेकिन फ्रीजिंग का सही समय नहीं है 32 की उम्र में एग फ्रीजिंग करना सही समय है. इसके बाद यह काम नहीं करता.
3. कितना सुरक्षित है एग फ्रीजिंग ?
डॉक्टर ने कहा कि एग फ्रीजिंग बिल्कुल सुरक्षित है, इस प्रक्रिया को cryopreservation भी कहा जाता है. हमारी ओवरी हर महीने कई एग्स बनाती है, उनमें से एक सबसे बड़ा और मजबूत एग रिलीज होता है. ऐसे में आपको एग फ्रीजिंग प्रक्रिया के दौरान मेडिकल देखभाल के तहत मेडिसिन दी जाती है, जिससे आपके सभी एग्स मजबूत होंगे. फिर सभी एग्स को आईवीएफ के माध्यम से बाहर निकालकर लैब में फ्रीजिंग टेंपरेचर पर फ्रीज किया जाता है. यह एग फर्टाइल रहते हैं, और जब आप कंसीव करने के लिए रेडी होते हैं, तो स्पर्म्स के साथ फर्टाइल करवाया जाता है.
4.एग्स को कब तक रख सकते है फ्रीज ?
यदि मेडिकल टर्म से देखा जाए तो आप अपने अंडों को लंबे समय तक फ्रिज रख सकते हैं. विभिन्न देशों में इसके कानून और नियम अलग हैं. भारत में भी एग्स को 10 साल तक फ्रीज कर सकते हैं या इसके बीच में फर्टिलाइज कर सकते हैं.
Also Read : Prenuptial Agreement: शादी से पहले जरूर कर लें प्रीनैप्चुअल एग्रीमेंट, वरना बढ़ सकती है मुश्किलें ?
5. एग फ्रीजिंग करने में कितना लगता है बजट ?
एग फ्रीजिंग का नाम सुनते ही सभी को सुरक्षा की भावना आती है, ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह बहुत कठिन है और वे इसे पार कर नहीं सकते है. लेकिन ऐसा नहीं है; यह प्रक्रिया बहुत महंगी नहीं है. एक्सपर्ट ने बताया कि, एग फ्रीजिंग प्रक्रिया और स्ट्रेज के नुकसान लगभग 1 लाख से 3 लाख रुपए के बीच होते हैं. यद्यपि इसका स्टोरेज खर्च बहुत कम है, आपको हर साल एग फ़्रेजिंग पर खर्च करना पड़ेगा.