अमेरिका में चोरी का एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है, जहां चोरों ने जेवर और पैसे के बजाय अंडे ही चुरा लिए. आइए जानते हैं पूरा मामला है क्या?
अमेरिका के पेन्सिलवेनिया शहर में अंडों की चोरी का मामला सामने आया है. ग्रीन कैसल स्थित पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स LLC में चोरों ने 1 लाख अंडे चोरी कर लिए, जिनकी कीमत 40,000 डॉलर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
अंडों की बढ़ती कीमतें
बर्ड फ्लू और बढ़ती मांग के कारण अमेरिका में अंडों की किल्लत बढ़ गई है. कीमतें आसमान छू रही हैं, और चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कृषि विभाग का कहना है कि थोक में अंडों की कीमत 7.08 डॉलर प्रति दर्जन तक पहुंच गई है, जो दो साल पहले की तुलना में 7 गुना अधिक है. न्यूयॉर्क में एक कार्टन अंडों की कीमत 11.99 डॉलर तक पहुंच गई है.
ALSO READ:ट्रंप के गाजा पर कब्जा की योजना को अरब देशों ने किया खारिज
खरीद पर लगाई गई सीमा
बढ़ती मांग और घटती सप्लाई के कारण अंडों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. कई लोग कीमतें और अधिक बढ़ने के डर से अंडों को अधिक मात्रा में स्टॉक कर रहे हैं. इस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ स्थानों पर खुदरा ग्राहकों के लिए अधिकतम 3 कार्टन तक की खरीद सीमा तय कर दी गई है.
ALSO READ:बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर हमला, आगजनी से बढ़ा तनाव
अंडों की कमी का कारण
बता दें कि अमेरिका में अंडों की भारी कमी का मुख्य कारण बर्ड फ्लू बताया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में इस बीमारी की वजह से लाखों मुर्गियों की मौत हो चुकी है, जिससे अंडों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यूनाइटेड एग प्रोड्यूसर के अनुसार, साल 2022 में 104 मिलियन अंडे देने वाली मुर्गियों की मौत हो गई थी. 2022 के सिर्फ अक्टूबर महीने में 29 मिलियन मुर्गियों की मौत हुई थी ,जिससे बाजार में अंडों की भारी कमी हुई है.