Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीते 5 फरवरी 2025 को 70 सीटों के लिए मतदान हुआ था. जिसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म होने के बाद से एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं. जो काफी हैरान कर देने वाले हैं. इस हैरानी का कारण साफ है अधिकतर एग्जिट पोल में ये बड़ा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकता है, इस फेरबदल के चलते अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार बनाने में नाकाम साबित हो सकते हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी में खलबली मची हुई है.
कुशवाहा के बयानों से बौखला उठा आप
सामने आ रहे दिल्ली के एग्जिट पोल पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एक बडा बयान देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बिल्कुल सच हैं, जो ये साबित कर रहे हैं कि केजरीवाल के खिलाफ दिल्लीवासियों में काफी नाराजगी है. यहीं कारण है कि इस बार के दिल्ली चुनाव के नतीजे भी केजरीवाल के लिए अच्छे साबित नहीं होने वाले हैं. ऐसे में 8 फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजे के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही आप सत्ता से बाहर हो जाएगी. कुशवाहा के इस बयान को सुनते ही आम आदमी पार्टी तिलमिला उठी है.
भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली से आप का सफाया
इसी दौरान राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, कांग्रेस के लोगों को दलित से लेना-देना तो नहीं है। उसके बाद भी जनता को दिखाने के लिए अपने कार्यक्रमों में ये भाषण देते नजर आते हैं कि हम कांंग्रेस पार्टी दलितों के साथ हैं. कांग्रेस जनता के सामने जितना चिल्ला-चिल्ला कर ये बोलती है कि वो दलितों का सम्मान करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती हैं. फिलहाल अब तो दिल्ली में पूर्व बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने में ज्यादा देर नहीं है, ऐसे में अब मिली-जुली कांग्रेस पार्टी और आप का सफाया भी होने वाला है.