बनारस को जाम से निजात की कवायद: मंडुवाडीह और भिखारीपुर में बनेंगे फ्लाईओवर

शासन को मंजूरी के लिए भेजे गये बजट और डीपीआर

0

वाराणसी जिले के मंडुवाडीह चौराहे पर 54.29 करोड़ रुपये से 636 मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम अगले महीने से शुरू हो जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही भिखारीपुर में फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इन दोनों परियोजनाओं के बजट की मंजूरी के लिए शासन को फाइल बजट भेजी गई है.

Also Read: पेपर लीक कांड में सुभासपा विधायक का वीडियो आया सामने, एफआईआर की मांग

लोकसभा चुनाव के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद केंद्र में मंत्री बने हैं. उम्मीद है कि अगले महीने तक बजट को मंजूरी मिल जाएगी. मंडुवाडीह चौराहे पर बनने वाले 636 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण से जाम से निजात मिलेगी. सेतु निगम ने इसकी डीपीआर तैयार कर बजट की मंजूरी के लिए शासन को फाइल भेजी है. पिछले दो महीने से मंडुवाडीह चौराहे पर जाम से निबटने के लिए चौराहा बंद कर करीब 400 मीटर तक बैरीकेडिंग की गई है. लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर होते हुए लंका जाने वाले रोड जाम रहता है. 9.52 किलोमीटर के इस रास्ते पर चार जगह मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता फ्लाईओवर, भिखारीपुर तिराहा और लंका चौराहे पर जाम लगना आम है. उधर, भिखारीपुर तिराहे पर 1080 मीटर का वाई शेप में फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसकी डीपीआर शासन को मंजूरी के लिए भेज दी गई है.एक साल पहले तक इस पुल की लागत करीब 86.41 करोड़ थी जो अब बढ़कर 114.67 करोड़ हो गई है. इसकी मंजूरी मिलते ही दोनों फ्लाईओवरों पर काम शुरू हो जाएगा.

बनते रहे फ्लाईओवर, लगता रहा जाम

गौरतलब है कि महीनों से बनारस के सभी प्रमुख मार्ग आयेदिन जाम की चपेट में रहते हैं. बनारस में जाम की समस्या कोई नई नही हैं. जाम से निजात के लिए प्लान पर प्लान बनते गये. सड़कों का चौड़ीकरण होता रहा. हर निर्माण कार्य के पहले यही कहा जाता रहा कि बनारस को अब मिलेगी जाम से मुक्ति. इस तरह की हेडिंगों से शहर के अखबार और सोशल मीडिया पर खबरें अनगिनत है. लेकिन शहर अबतक जाम से मुक्त नही हो पाया. महमूरगंज रोड, मंडुवाडीह, लहरतारा चौराहा को जाम से मुक्त कराने के लिए फ्लाईओवर बने लेकिन जाम से निजात नही मिली. बल्कि समस्या और बढ़ गई. मंडुवाडीह चौराहे की स्थिति और विकट हो गई है. अब प्रशासन यहा फ्लाईओवर बनवाने जा रहा है. भिखारीपुर तिराहा एक्सिडेंटल जोन रहा है. इस सड़क का चौड़ीकरण किया गया लेकिन यहां भी जाम की स्थिति विकट है. प्रशासन यहां भी फ्लाईओवर बनवाने जा रहा हैं. कहा जा रहा है कि इससे जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी. यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा. सवाल यह है कि फ्लाईओवर समस्या से निजात का माध्यम तो हो सकता है लेकिन कहीं जाम की समस्या का कारण कुछ और भी तो नही है?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More