वाराणसी में दिखेगा कुंभ मेले का असर, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तैयारी शुरू – शोभन चौधरी
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर कहा कि स्टेशन पर भीड़ बहुत है और कुंभ के समय इसमें और बढ़ोतरी हो जायेगी. ऐसे में कुंभ के समय रेलवे की तैयारी भीड़ के अनुसार होगी. इससे यात्री को किसी भी तरीके की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि कुंभ की भीड़ रेलवे का दबाव प्रयागराज के साथ-साथ बनारस और अयोध्या में भी पड़ेगा. ऐसे में वहां के स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी की जा रही है. काशी में रेलवे की सुविधाओं में विस्तार होता रहा है और मैं यहां
पर पांचवी या छठी बार आया हूं. पहले की तुलना में लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है.
परिचालन आरंभ होने से यात्रियों को फायदा
इसके साथ ही रोप-वे का काम भी तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 11 और 12 का पूरा उपयोग किया जायेगा. यहां पर यात्रियों के लिए टिकट एवं स्टेशन से बाहर निकलने की सारी व्यवस्था देखी जा रही है एक बार सारी सुविधा उपलब्ध हो जाती है तो यहां से भी महत्वपूर्ण ट्रेनों को परिचालन आरंभ होने से यात्रियों को फायदा होगा.
प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाने की मिली स्वीकृति
यहां पर नया फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाना है. ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके अनुसार सुविधाओं को भी विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काशी स्टेशन के प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाने की स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही काम शुरू होकर उसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद यहां से बड़ी ट्रेन चलाने से यात्रियों को सुविधा होगी.
Also Read: वाराणसी : लबे चौराहे पत्थर की पटिया मारकर मनबढ़ों ने साधु को मौत के घाट उतारा
रेलवे ट्रैक पर न रखे पत्थर, आपके अपने की भी जा सकती है जान
इसके साथ ही उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर और अन्य सामान को रख कर ट्रेन संचालन को प्रभावित नहीं करना चाहिए. मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसा न करें. जो लोग भी ऐसा करते हैं उन्हें सोचना चाहिए कि किसी भी जान भी जा सकती है वह आपका आपना भी हो सकता है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ रेलवे नियमानुार कार्रवाई कर रही है इसके अतिरिक्त रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए गोपनीय ब्लू प्रिंट बनाया जा रहा है जिसका खुलासा नहीं किया जायेगा.
ऑनलाइन पेमेंट करने से बचेगा समय
उन्होंने टिकट खरीदने वाले यात्रियों से भी अपील करते हुए कहा कि क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट खरीदने से आपके समय में बढ़ोतरी होगी. यदि रेलवे काउंटर से टिकट खरीद रहे हैं तो वहां पर ऑनलाइन पेमेंट करने से भी सभी का समय बचेगा. इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी व स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित मौजूद रहे.