अवैध खनन के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, हरियाणा का विधायक गिरफ्तार …

0

अवैध खनन के खिलाफ ईडी ने शनिवार को सख्त कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. पंवार पर युमुनानगर क्षेत्र में अवैध खनन करने का आरोप लगाया गया है. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने सुरेंद्र विधायक को अंबाला के स्पेशल कोर्ट में रिमांड पर दिया है.

यह मामला सिंडिकेट द्वारा यमुनानगर क्षेत्र में 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है. हरियाणा पुलिस ने पिछले साल अवैध खनन के मामले में पवार और अन्य के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद पिछले साल ईडी ने जांच अपने हाथ ले ली थी. वहीं इस साल जनवरी में ईडी ने आईएनएलडी से पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार सहित 20 स्थानों पर छापे मारे की थी. इस मामले में ईडी पहले दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है.

अवैध खनन के मामले में की गयी छापेमारी

दरअसल, ईडी ने इस साल फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर, करनाल, चंडीगढ़ और मोहाली में 20 क्षेत्रों में छापेमारी की थी. यह छापेमारी यमुनानगर और हरियाणा के आसपास के जिलों में रेत, पत्थर और बजरी के बड़े पैमाने पर अवैध खनन के एक मामले में पड़ताल के दौरान की गयी थी. इस अवैध खनन के काम को लेकर कथित तौर पर दिलबाग सिंह (पूर्व विधायक) और सुरेंद्र पंवार (वर्तमान विधायक) और उनके सहयोगी का नाम शामिल था. जिसमें से दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था.

ईडी ने हरियाणा पुलिस द्वारा कई एफआईआर और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के आधार पर जांच शुरू कर दी थी. जांच में यमुनानगर जिले में कई स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट मालिकों द्वारा अवैध खनिज खनन और बिक्री का पता चला था. जिसमें ई-रवाना बिल को सही ढंग से नहीं बनाने या पहचान से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे चोरी की चालें इसमें शामिल थीं.

Also Read: Women’s Asia Cup 2024: पाक को धूल चटाकर भारतीय टीम ने जीत से किया आगाज… 

छापेमारी में हुई थी बरामदगी

छापेमारी के दौरान ईडी ने 5.29 करोड़ रुपये नकद, 1.89 करोड़ रुपये का सोना, दो वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घरेलू और विदेशी निवेश से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया था. साथ ही क्षेत्र से अवैध हथियार, गोला-बारूद और अधिक मात्रा में शराब बरामद की गई. वही जनवरी में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया था. अब सोनीपत विधायक को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More