आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ED ने की छापेमारी, ”डराने का काम कर रही ईडी !”
राजधानी दिल्ली स्थिति आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार को छापेमारी की गयी है। जानकारी के मुताबिक, ईडी द्वारा की गयी यह कार्रवाही दिल्ली के विवादित शराब नीति में घोटाले के चलते की गयी है। इससे पहले इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की सुनवाई के चलते शराब घोटाले की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम सामने आने के बाद ईडी ने छापेमारी की गयी।
ताइवान जाने वाले थे सांसद संजय सिंह
जानकारी के मुताबिक, बीती रात संजय सिंह महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताइवान रवाना होने वाले थे। लेकिन सरकार ने उन्हें राजनीतिक मंजूरी जारी नहीं की, इसलिए वह उड़ान नहीं भर सके।
ALSO READ : सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी..
चार्जशीट में संजय सिंह पर लगा ये आरोप ?
शराब नीति घोटाले मामले में कार्रवाही करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि, शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक के दौरान संजय सिंह भी शामिल हुए थे, ईडी के सामने दिनेश द्वारा दी गयी जानकारी में बताया कि, वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था। इसके बाद वह मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया। सूत्रों का कहना है, यह दिल्ली चुनाव से पहले AAP नेता द्वारा आयोजित एक फंड जुटाने का कार्यक्रम था।
चार्जशीट में लगाए गए आरोप के अनुसार, संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात भी की थी। इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा । ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था।
दिल्ली में सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की उठी मांग
ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले के चलते आप नेताओं पर की गयी कार्रवाही के बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है, दिल्ली ITO चौराहे बीजेपी की ओर से आप पार्टी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है। बीजेपी की तरफ से लगाए गए पोस्टर मे सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल के साथी बने सरकारी गवाह, केजरीवाल इस्तीफा दो’
‘अडानी-मोदी का मुद्दा उठा रहे थे, इसलिए रेड पड़ी’ – आप
आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि, ‘संजय सिंह लगातार पीएम मोदी और अडानी का मुद्दा उठा रहे थे, यही वजह है कि उनके आवास पर ईडी की रेड पड़ी है। उन्होंने कहा, पहले भी कुछ नहीं मिला था। आज भी कुछ नहीं मिलेगा, कल कुछ पत्रकारों के घर पर छापे मारे गए। आज संजय सिंह के यहां छापे मारे जा रहे हैं।’
शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ‘एनडीए में बीजेपी के एकमात्र सहयोगी ईडी, IT, सीबीआई हैं। इन एजेंसियों का अपनी विश्वसनीयता को कम करके सत्ता में बैठे लोगों के लिए एक उपकरण बन जाना कितनी बड़ी गिरावट है। हम संजय सिंह के यहां छापेमारी की निंदा करते हैं।
क्या है दिल्ली का शराब घोटाला?
नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से नई आबकारी नीति लॉन्च की। इससे दिल्ली में शराब काफी सस्ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाए कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली हुई। चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया। जुलाई 2022 आते-आते आंच इतनी तेज हो गई कि उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच को एलजी ने मंजूरी दे दी। उसी केस की जांच करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया है।
ALSO READ : जानें इस देश में लोग क्यों पीते है गाय का खून …?
दिल्ली शराब घोटाले में किन – किन पर हुई कार्रवाही
सीबीआई ने मामले में 15 लोगों और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया। सीबीआई की FIR में शामिल आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
मनीष सिसोदिया
अरवा गोपी कृष्णा
आनंद तिवारी
पंकज भटनागर
विजय नायर
मनोज राय
अमनदीप धल
समीर महेंद्रू
अमित अरोड़ा
बडी रिटेल प्राइवेअ लिमिटेड
दिनेश अरोड़ा
महादेव लिकर्स
सनी मारवाह
अरुण रामचंद्र पिल्लई
अर्जुन पांडेय
प्रवर्तन निदेशालय भी दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच कर रहा है। उसने इसी महीने मामले में चार्जशीट दायर की। ईडी की चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता (तस्वीर में) समेत कई प्रमुख व्यक्तियों के नाम आए हैं।