धरती के उर्जा स्रोत सूरज से उठ रही हैं भयानक सौर लपटें, हो चुका है 3 बार भारी विस्फोट
सूरज से लगातार भयानक सौर लपटें उठ रही हैं। पिछले हफ्ते शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है। धरती के ऊर्जा स्रोत से निकल रही लपटों को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है।
सूरज से लगातार भयानक सौर लपटें उठ रही हैं। पिछले हफ्ते शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है। धरती के ऊर्जा स्रोत से निकल रही लपटों को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इनमें से कई लपटें सीधे धरती की तरफ आ रही हैं। एक नवंबर से लेकर अब तक सूरज में तीन बार भयानक विस्फोट हो चुका है।
लगातार निकल रही सौर लपटें:
स्पेस डॉट कॉम की ओर से शेयर किए गए वीडियो में सूरज से निकलने वाली सौर लपटों को देखा जा सकता है। जिसमें से सीधे धरती की तरफ कई लपटें आ रही हैं।
बता दें नासा ने कुछ दिनों पहले ही सौर तूफान को लेकर चेतावनी दी थी। अंतरिक्ष में गैस का गुबार और चुंबकीय क्षेत्र कोरोनल मास इजेक्शन की वजह से पैदा होता है। अब तक AR2887, AR2891 विस्फोट हो चुका है। वहीं तीसरा विस्फोट भी पिछले दिनों ही हुआ है।
पॉवर ग्रिड में हो सकती है दिक्कत:
सेंटर ने कहा कि इन तूफानों की वजह से पावर ग्रिड में दिक्कत आ सकती है ओर सैटलाइट के परिक्रमा पथ में परेशानी आ सकती है। इस सौर तूफान की वजह से वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क और अन्य राज्यों में अंतरिक्ष में नॉर्दर्न लाइट्स नजर आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)