US एयरपोर्ट पर सिख मंत्री के साथ बदसुलूकी, उतरवाई पगड़ी

0

यूएस एयरपोर्ट पर एक सिख मंत्री के साथ बद्सलुकी का मामला सामने आया है। जांच के दौरान उनसे उनकी पगड़ी उतारने को कहा गया। कनाडा के एक सिख मंत्री को मेटल डिटेक्टर से बिना किसी दिक्कत के गुजरने के बावजूद डेट्रॉयट हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए पगड़ी उतारने को कहा गया, लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने इस पर माफी मांगी।

नेताओं के साथ बैठक कर टोरंटो लौट रहे थे

कनाडा के नवोन्मेष, विज्ञान तथा आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बैंस ने फ्रांसीसी भाषा के एक समाचार पत्र ‘ला प्रेस’ को गुरुवार (10 मई) को एक साक्षात्कार में इस घटना की जानकारी दी। घटना अप्रैल 2017 उस समय की है जब नवदीप बैंस मिशिगन के नेताओं के साथ बैठक कर टोरंटो लौट रहे थे। नवदीप ने बताया कि डेट्रॉयट मेट्रो एयरपोर्ट पर जांच मशीन में कोई समस्या थी जिसके कारण उन्हें गेट से वापस बुलाया गया, सुरक्षा जांच तक वापस ले जाया गया और वहां उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा गया।

उन्होंने बताया कि जब जांच अधिकारियों को पता चला कि वह कौन हैं तो उन्हें बिना पगड़ी उतारे जाने दिया गया। मंत्री ने इसकी शिकायत कनाडा के विदेश मंत्री से की और उन्होंने इसकी शिकायत अमेरिकी अधिकारियों से की। नवदीप ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने खेद जताया और माफी मांगी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

Also Read :  ये आईएएस हैं जरा हटके

अमेरिका ने वर्ष 2007 में अपनी यात्रा नीति में बदलाव किया था जिसके बाद से सिख सुरक्षा जांच के दौरान पगड़ी पहने रह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित टाइम्स स्क्वेयर पर बीते 7 अप्रैल को हजारों की तादाद में पगड़ीधारी लोग जुटे थे। यह मौका था सिख समुदाय की ओर से आयोजित ‘पगड़ी दिवस’ का। इस अवसर पर यहां जुटे पगड़ीधारियों में विभिन्न जातियों, धर्मो और देशों के लोग शामिल थे। सिखों की आन-बान और शान का प्रतीक ‘पगड़ी’ के प्रति उनकी आस्था को बढ़ावा देने और लोगों में इस पोशाक के प्रति भ्रांति दूर करने के मकसद से ‘पगड़ी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

‘सिख ऑफ न्यूयॉर्क’ नामक संगठन के स्वयंसेवी यहां आने वालों के सिर पर पगड़ी बांधकर सिखों के लिए उसके महत्व बता रहे थे। वे सिख धर्म के प्रति अमेरिका में लोगों की लगतफहमी दूर करने की कोशिश में जुटे थे। संगठन के आयोजकों में शामिल गगनदीप सिंह ने कहा, “इस कार्यक्रम का मकद लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि पगड़ीधारी लोग सिख हैं। हम लोगों को बता रहे हैं कि सिख क्यों पगड़ी बांधते हैं। पगड़ी के क्या मायने हैं। इससे आपको जिम्मेदारी का बोध होता है। अगर किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत है तो पगड़ीधारी को उसकी मदद करनी होती है।

उन्होंने बताया कि यह पगड़ी दिवस कार्यक्रम का छठा वार्षिक संस्करण था, जिसमें लोगों से अद्भुत प्रतिक्रयाएं मिलीं। नागरिक अधिकार संगठन, ‘सिख कोअलिशन’ की रपट में सिख धर्म के सदस्यों के विरुद्ध घृणा की आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने के कारण पगड़ी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के मुताबिक, 2018 में हर सप्ताह सिखों को एक घृणा की आपराधिक घटना का शिकार बनना पड़ रहा है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि घृणा की आपराधिक घटना के शिकार अनेक लोग कानून को लागू करने वाली एजेंसी या सिख कोअलिशन को रिपोर्ट नहीं करते हैं। अमेरिकी मीडिया ने पगड़ीधारी को आतंकी होने की गलतफहमी पैदा कर दी है, जिससे सिख समुदाय परेशान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More