Dunki Vs Salaar : सालार के आगे डंकी ने तोड़ा दम …
डंकी आज हुई रिलीज, कल सालार का नंबर
Dunki Vs Salaar Advance Booking: शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. इसके साथ ही इस फिल्म के एक्स से लेकर कमाई तक अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. कुछ वेबसाइट का यह भी दावा है कि शाहरूख की फिल्म एक हजार करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है. दूसरी ओर साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार – 1 शायद इन सब दावों पर पानी फेर देने का काम कर सकती है और यह बात हम नहीं कह रहे है. इस बात का दावा सालार की प्री बुकिंग रिपोर्ट कर रही है. दरअसल, सालार, पैन इंडिया फिल्म है और उसके कलेक्शन का डंकी पर नेगटिव असर देखने को मिल सकता है. इसके साथ प्री बुकिंग में सालार ने डंकी को पीछे छोड़ दिया है. आइए देखते है क्या है प्री बुकिंग रिपोर्ट के आंकड़े …..
कितनी हुई थी डंकी की प्री बुकिंग ?
सैकनिल्क की लेटेस्ट एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक डंकी के 5 लाख 58 हजार 766 टिकट बुक हो चुके हैं, जिससे लगभग 15.41 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी 2डी से फिल्म करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि हिंदी ICE से करीब 72 लाख रुपये की कमाई हुई है. रिपोर्ट बताती है कि ब्लॉक सीटें नहीं हैं.
डंकी से काफी आगे है सालार की प्री बुकिंग रिपोर्ट
वहीं बात करें अगर सालार की प्री बुकिंग की तो, सालार ने प्री बुकिंग के मामले में डंकी को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की लेटेस्ट एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के अनुसार, सालार ने फिल्म के 13 लाख 98 हजार 285 टिकट बिक चुके हैं और 29.31 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं.
तेलुगू: 1097127 टिकट, 23 करोड़ 44 लाख 26 हजार 263 रुपये
मलयालम: 109585 टिकट, 1 करोड़ 61 लाख 38 हजार 600 रुपये
तमिल: 73553 टिकट, 1 करोड़ 03 लाख 58 हजार 944 रुपये
कन्नड़: 13898 टिकट, 24 लाख 94 हजार 980 रुपये
हिंदी: 100437 टिकट, 2 करोड़ 68 लाख 18 हजार 733 रुपये
तेलुगू आईमैक्स 2डी: 3459 टिकट, 27 लाख 62 हजार 549 रुपये
हिंदी आईमैक्स 2डी: 226 टिकट, 1 लाख 34 हजार 710 रुपये
Also Read : Bobby Deol On Animal: एनिमल करने के बाद बॉबी देओल को क्यों आने लगी थी खुद से घिन ?
डंकी हुई रिलीज, सालार का इंतजार जारी
गौरतलब है कि आज शाहरुख खान की डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. इसके साथ ही दर्शकों की तरफ से फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. प्रशंसकों का अनुमान है कि फिल्म एक हजार करोड़ से अधिक की कमाई करेगी. फिल्म को ओवरसीज में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक राजकुमार हिरानी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं बात करें सालार की तो सालार की रिलीज के लिए दर्शकों को अभी एक और दिन का इंतजार करना होगा, क्योंकि, यह 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इन फिल्मों के स्क्रीन स्पेस को लेकर तनाव देखने को मिला, जो आने वाले फिल्मों के बाजार पर भी प्रभाव डाल सकता है.