जान को खतरा होने के चलते न्यूज 1 इंडिया नोएडा का ब्यूरो चीफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा…
न्यूज 1 इंडिया चैनल में काम करने वाले पत्रकार निशांत शर्मा नोएडा के सेक्टर 63 थाने में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही उन्होने सुरक्षा की भी मांग की है। जानकारी के मुताबिक, निशांत ने 9 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर 63 थाने तहरीर दी थी, जिसके बाद 15 अक्टूबर को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
निशांत ने मुकदमें दर्ज कराई ये शिकाय़त
दर्ज कराए गए मुकदमें में बताया गया है कि, ”वह अपने ऑफिस सेक्टर 63 स्थित न्यूज1 इंडिया चैनल में थे. दोपहर करीब 1:30 बजे. इसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति गले में अंगोछा डालकर ऑफिस के बाहर आता है और उनकी गाड़ी का आगे और पीछे से फोटो खींचता है। इस दौरान ऑफिस में मौजूद एक उनके सहयोगी की नजर HR ऑफिस में लगे सीसीटीवी एलईडी में पड़ जाती है। इसके बाद वह अचानक से दौड़कर जाते हैं तो युवक उन्हें देखकर भागने लगता है। 30 मिनट बाद ऑफिस से किसी काम से जब वे निकलते हैं तो फिर से वह युवक पीछा करता है।”
also read : राष्ट्रीय हिन्दू दल ने इजरायली दूतावास को भेजा पत्र, कहा – इजरायल हमें भी लड़ाई में शामिल करें
ब्यूरोचीफ ने की कानूनी कार्यवाही की मांग
शिकायत में बताया गया है कि, कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मेरी निगरानी की जा रही है, मेंरे साथ यदि कुछ भी अनहोनी की घटना होनी की संभावना है, मैं डर के साए में जी रहा हूं। इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी में फोटो लेते हुए देखा गया था। इस मामले में कानूनी कार्य़वाही की मांग करता हूं। पत्रकार निशांत शर्मा पर खबर चलाने के कारण रोहिणी जेल से काला जठेड़ी गैंग के नाम से धमकी मिल चुकी है जिस पर पत्रकार निशांत शर्मा ने मुकदमा दर्ज़ कराया था।