यूपी में ठण्ड के चलते कई जिलो में कम्बल वितरण, देखे वीडियो

0

उत्तर प्रदेश के कई जिलो में कडाके की ठंड में ठिठुरने वाले गरीबो को ठंड से बचाने और उन्हे महफूज रखने के लिए मऊ और चंदौली जिले में कम्बल वितरण हुआ।  मऊ के जिला प्रशासन ने नगर पालिका कम्यूनिटि सेन्टर हाल में कम्बल वितरण शिविर का आयोजन कर सदर तहसील क्षेत्र में रहने वाले सैकडो गरीब परिवारो को चिन्हित कर कम्बल देने का काम किया है। कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान  खिल उठी। पाच सौ गरीबो में कम्बल बितरित किया गया। जिलाधिकारी  हेमन्त कुमार ने भीषण ठंड को देखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कम्बल वितरण कार्यक्रम गरीब, दलित, निराश्रित, असहाय वर्ग के व्यक्तियों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायिका  साधना सिंह व पुलिस अधीक्षक सन्तोष  कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारियों की  उपस्थिति में प्रथम चरण का कम्बल वितरण कार्यक्रम कलेक्टेट परिसर में किया गया।

देखे वीडियो:

Also Read:  BJP मंत्री ने त्रिपुरा सीएम को दी धमकी बोले- चुनाव बाद भेज देंगे बांग्लाेदेश

कम्बल बाँट चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर  में 3000 कम्बलों का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन की टीम गठित कर इसकी जाचं करायी जायेगी। कहा कि अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन की शिकायत आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराये ताकि प्रशासन उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जा सके ताकि किसी भूमि पर अतिक्रमण नही किया जा सके।

वही उपजिलाधिकारियों को चट्टी चौराहों पर अलाव भी जलाये जाने के निर्देश दिये। कहा कि राजकीय भूमि पर आवास कदापि न बनाये यदि आवास बनाने की जमीन उपलब्ध न हो तो उसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी को दें ताकि जमीन मुहैया करायी जा सके। कहा कि सरकार की योजनाओं की बृहद प्रचार-प्रसार की जाय ताकि पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सके।

देखे वीडियो:

https://youtu.be/6RX6YSkCER8

Also Read: पाकिस्तान द्वारा किए अपमान का कुछ ऐसे लिए बदला, वीडियो देखे

जिलाधिकारी ने बताया कि  दिनांक 02 जनवरी, 2018 को तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त सभी तहसीलों के परिसर में द्वितीय चरण की कम्बल वितरण कार्यक्रम भी किया जायेगा यदि जो पात्र व्यक्ति छूट गये हो या जानकारी न मिल पायी हो अपने ग्राम प्रधान व लेखपाल से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज कराकर योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाये। पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायिका श्रीमती साधना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के पथ पर गरीब व्यक्ति के साथ निरन्तर कन्धा से कन्धा मिलाकर चल रही है। वर्तमान सरकार गरीब, दलित, निराश्रित, असहाय वर्ग के व्यक्तियों को आवास, शौचालय दे रही है यदि कोई पात्र व्यक्ति अभी भी छूट गया हो तो अपने खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर अवगत कराये ताकि अगले चरण में आप भी पात्रता की श्रेणी में आकर योजना का लाभ पा सके।

Also Read:  संसद में वेंकैया नायडू बोले ‘beg’ शब्द के इस्तेमाल से बचे सभी सदस्य

देखे वीडियो:

https://youtu.be/3HstGU1LDpU

कम्बल वितरण शिविर में विधायक फागू चौहान पहूँचे

​ जिले के सरायलख्नसी क्षेत्र स्थित नगर पालिका कम्यूनिटी सेन्टर हाल में कम्बल वितरण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया गया था जिसमें जिले के सासद मन्त्री और विधायको को शामिल होकर कम्बल का वितरण किया जाना था हालाकि इस कम्बल वितरण शिविर में सासंद मन्त्री तो नही पहूँचे लेकिन जिले के घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान पहूँचे और उन्होने गरीबो में कम्बल अपने हाथो से वितरित किया और कहा कि जो गरीब कम्बल पाने से आज वंचित रह गये है उनको भी कम्बल दिया जायेगा। साथ ही आज पाँच सौ लोगो में कम्बल दिया गया है जिसकी क्वालटी अच्छी है। और इससे लोगो को फायदा होगा।

https://youtu.be/Oh-O7YM15EI

also read : परिवार के लिए नौकरी छोड़ संवारी सैकड़ों बच्चों की ज़िंदगी

देखे वीडियो:

https://youtu.be/ysVq8MVaOzM

लाभार्थी ने कहा ग्राम प्रधान ने हमको यहाँ भेजा

कम्बल प्राप्त करने वाले लाभार्थी ने कहा कि हमारे ग्राम प्रधान ने हमको भेजा था। और यहा पर डीएम साहब ने कम्बल दिया है। कम्बल पाकर हम बहुत खुश है।  जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर आज यहाँ पर पाँच सौ लोगो में कम्बल वितरण किया गया है साथ ही एक सप्ताह से लगातार कम्बल वितरण किया जा रहा है। रात में हम लोगो शहर में घुमकर अलाव की व्यवस्था को देखने का काम किया है। आज जो लोग आये हुए है अगर उनको कम्बल नही मिला है तो उनको भी कम्बल देने का काम किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More