MahaKumbh 2025: 12 सालों के अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. नववर्ष 2025 की 13 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रयागराज में इस मेले का आयोजन किया जाना है. इस महाकुंभ में स्थानीय ही नहीं बल्कि देश – विदेश से लाखों श्रद्धालुओं समेत साधु संतों के समूह यहां स्थित पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचने वाले हैं.
ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस मेले को हर संभव भव्य बनाने के लिए महीनों पहले से तैयारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से यह पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक के साथ प्रीमियम सुविधा युक्त सेवाएं देने की पेशकश की है. ऐसे में आइए जानते हैं यह पेशकश क्या है. इसमें क्या सुविधाएं मिलेगी और इसका लाभ आप कैसे उठा पाएंगे ?
आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक ने कही ये बात
इस विशेष पेशकश की जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने बताया है कि महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी तीर्थयात्रा और पर्यटन परिदृश्य में प्रयागराज में एक परिवर्तनकारी कदम होगा. इसमें एक सांस्कृतिक अनुभव और सुविधायुक्त आवास शामिल होंगे. उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य हर आगंतुक को एक सुलभ, आरामदायक और समृद्ध अनुभव देना है. उनका कहना है कि IRCTC पर्यटकों को महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी को सीधे बुक करने के साथ-साथ रेल टूर पैकेज, भारत गौरव ट्रेनों आदि का लाभ देने वाला है.
महाकुंभ ग्राम में मिलेगी ये प्रीमियम सुविधाएं
IRTC (पर्यटन और विपणन) के निदेशक राहुल हिमालयन ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डीलक्स और प्रीमियम शिविर प्रस्तुत करेगा, जो एक अच्छा आध्यात्मिक अनुभव देने वाला साबित होगा. ऐसे में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी टेंट सिटी में क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं…
* डीलक्स टेंट – आलीशान शयनकक्ष, संलग्न बाथरूम, गर्म पानी
* प्रीमियम टेंट लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग के साथ अतिरिक्त एयर कंडीशनर, एलईडी टीवी की सुविधा मिलेगी
* 24 घंटे सुरक्षा, आग प्रतिरोधी तंबू
* आरामदायक डाइनिंग हॉल में मेहमानों के लिए बुफ़े कैटरिंग सेवाएं
* 24 घंटे चिकित्सा सहायता
* आकर्षणों और स्नान क्षेत्रों के लिए शटल सेवा
* आसान गतिशीलता के लिए पर्यावरण-अनुकूल बैटरी चालित गाड़ियां
• मशहूर हस्तियों/प्रख्यात हस्तियों द्वारा दैनिक सांस्कृतिक प्रदर्शन और आध्यात्मिक प्रवचन
* योग/स्पा/बाइकिंग की सुविधा
* भोजनालयों और शौचालयों के साथ घरेलू मेहमानों के लिए नदी तट के पास एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज
* 24 घंटे रिसेप्शन
महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी लाभ उठाने के लिए लागत
महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को 6000 का शुल्क देय होगा, जिसमें ग्राहक को नाश्ता समेत अधिभोग पर प्रति व्यक्ति प्रति रात लागू कर शामिल रहेगा. वहीं अर्ली बर्ड/ग्रुप छूट ऑफर के तहत प्राप्त होगी. साथ ही रद्दीकरण पर श्रेणीबद्ध रिफंड दिया जाएगा.
Also Read: MahaKumbh 2025: कब और कहां लगेगा मेला, जानें स्नान की प्रमुख तिथियां…
जानें कैसे करें बुकिंग ?
आईआरसीटीसी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम, प्रयागराज में अधिक जानकारी के लिए www.irctctourism.com पर जाएं या 1800110139 पर ग्राहक सहायता से संपर्क करें. इसके अलावा, व्हाट्सएप पर “महाकुंभ आईआरसीटीसी” लिखकर इन मोबाइल फोन नंबरों पर संपर्क करें: 91-8287930739, +91-8595931047, और +91-8076025236