भीषण गर्मी के चलते यूपी में बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, इस तारिख को खुलेंगें स्कूल
उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी है. बता दें कि पहले बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन आने वाले क्लास 01 से लेकर 08 तक परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 15 जून 2024 तक अवकाश था, लेकिन भीषण गर्मी के चलते अब छात्रों के लिए 28 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है.
शिक्षक संगठन ने लिखा था सीएम को पत्र
बता दें कि प्रदेश के एक शिक्षक संगठन से जुड़े विनय कुमार सिंह ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर प्रदेश में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद अब प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. पत्र के जरिए उन्होंने कहा था कि प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी जांय.
कई जगह पारा रिकॉर्ड स्तर पर
बताते चलें की उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. कई जगह तो पारा रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा है. नोटिस में कहा गया है कि 25 जून से लेकर 30 जून तक स्कूलों में साफ-सफाई जैसे काम होंगे. पिछले कुछ सालों में कभी भीषण गर्मी, अधिक बारिश और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां हो रही हैं. ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए आप आधिकारिक नोटिस की मदद ले सकते हैं.
भीषण गर्मी से उत्तर भारत में त्राहिमाम, दिल्ली को अभी तीन दिन नही मिलने वाली है राहत
सुबह पाली में पढ़ाई …
28 जून से छात्र-छात्राओं को सुबह साढ़े सात बजे से दस बजे तक पढ़ाने को कहा गया है. एक जुलाई से सुबह साढे सात बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक नियमित विद्यालय खोलने के लिए कहा गया है. 25 जून से 30 जून तक विद्यालयों में साफ सफाई, स्कूल चलो अभियान समेत अन्य गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.