टूरिज्म इंडस्ट्री में बूम के चलते बनारस में खुलेंगे 11 नए 5 स्टार होटल

0

काशी में पर्यटकों की संख्या प्रति वर्ष बढ़ रही है. बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जानकारी के अनुसार दिसम्बर, 2021 से अब तक करीब 17 करोड़ लोग काशी घूमने पहुंचे हैं. लगातार बढ़ते पर्यटन के बीच अब काशी में होटल इंड्रस्टी तेजी से बूम कर रही है. वहीं इसके चलते काशी में आने वाले लोगों की काशी में स्टे को लेकर होटलों की भारी डिमांड है. इन मांगों को पूरा करने के लिये 11 नए फाइव स्टार होटल बनाए जाएंगे. इन होटलों को 838 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा.

Also Read : काशी में निरंतर बढ़ रही तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

बड़े-बड़े होटल ग्रुप ने दिखाई दिलचस्पी

काशी में होटल बनाने के लिये कई बड़े और मशहूर होटल ग्रुप भी शामिल हैं जिन्होंने बनारस में लक्जरी होटल खोलने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. टाटा ग्रुप के होटल कंपनीज के साथ बनारस बीड्स ब्रांडेड होटल लाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इन होटलों को बनने में 2-3 वर्षों का समय लगेगा. वहीं कुछ होटलो की शुरुआत भी हो चुकी है.

पर्यटकों के लिये खुले शूलटंकेश्वर स्थित रिसार्ट सहित 4 होटल

बता दें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में हुए एमओयू में करीब 449 करोड़ से 4 होटल शुरू हो चुके हैं. इनमें रिसोर्ट और वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं. शूलटंकेश्वर मंदिर के पास काशी में आनंदम स्पिरिचुअल वेलनेस सेंटर एंड रिसोर्ट शुरू हुआ है. निदेशक उदित कुमार वासुदेवा के मुताबिक काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार को देखते हुए अनुमान था कि वाराणसी में पर्यटकों की संख्या जबर्दस्त बढ़ेगी, उनके रुकने के लिए अच्छी जगह की जरूरत होगी. काशी में प्रवास के दौरान अध्यात्म, धर्म, संस्कृति और विरासत के साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा की सुविधा भी मिलेगी.

एक करोड़ पांच लाख अधिक श्रद्धालु आए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में योजनाओं को योगी सरकार द्वारा धरातल पर उतारने के बाद काशी में तीर्थाटन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 22979137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये थे, जबकि 2024 में इस समयावधि के भीतर 33494933 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगाई है. यह पिछले वर्ष से 1 करोड़ ,5 लाख 15 हज़ार ,796 (1,05,15,796 ) अधिक है. वहीं धाम के पास 2023 के पहले छमाही में 38,29,77,214 था, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में आमदनी 47,74,13890 हो गई है. यह 9 करोड़ 44 लाख 36 हज़ार ,676 (9,44,36,676 ) अधिक है.

2025 में पर्यटकों की संख्या में होगी बढ़ोतरी

वाराणसी के पर्यटन अधिकारी आर के रावत के मुताबिक काशी में अभी के समय में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आ रहे हैं. हालांकि अगले वर्ष यानि 2025 में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बता दें कि वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा तो प्रयागराज के साथ काशी में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More