आतंकियों के साथ रिश्ते रखने वाले DSP देविंदर सिंह बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर में आतंकी सांठगांठ के लिए गिरफ्तार किए गए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देविंदर सिंह को बुधवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह की पूछताछ में कई साजिशों का खुलासा हो रहा है।
जांच के घेरे में बहादुरी पुरस्कार-
जिस आतंकी मुठभेड़ के लिए उसे राज्य सरकार की ओर से एकमात्र बहादुरी पुरस्कार मिला था वहीं अब जांच के घेरे में आ गया है।
अब तक कि पड़ताल के बाद संदेह है कि मुठभेड़ में देविंदर ने आतंकियों के भागने में भी मदद की थी। इसकी जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी।
अफजल गुरु का भी लिया था नाम-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद हमले में दोषी अफजल गुरु ने देविंदर के बारे में जो खुलासा किया था, उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
अफजल ने अपने वकील से कहा था कि देविंदर सिंह ने उसे संसद हमले में मारे गए आतंकी को कश्मीर से दिल्ली ले जाने को कहा था।
उसी के कहने पर अफजल ने आतंकी को दिल्ली में रहने का ठिकाना दिया। गाड़ी का इंतजाम किया था।
यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, योगी सरकार पर कसा तंज
यह भी पढ़ें: IPS बनाम IPS की लड़ाई में कूदी सपा, अखिलेश यादव बोले- UP में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल…