नौतपा के खत्म होते ही तापमान और हीटवेव में गिरावट
वाराणसी: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा की शुरुआत होती है. इस वर्ष नौतपा 25 मई से शुरु हुआ. वहीं 2 जून यानि रविवार को इसका समापन हुआ. बता दें कि इसमें सूर्य के पृथ्वी के नजदीक रहने की वजह से तपिश भी बढ़ जाती है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नौतपा ने अधिक तपाया. लोगों की भीषण गर्मी से हालात खराब हो गई. नौतपा में पहले दिन से ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हुई और छठे दिन अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से तापमान का नया रिकॉर्ड बन गया. इस वर्ष के मई महीने में पिछले 144 साल में सर्वाधिक तापमान रहा.
Also Read : हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में 56.35 फीसदी हुआ मतदान
7 डिग्री तक बढ़ा तापमान
25 मई से शुरू होकर नौतपा का असर 2 जून तक रहा. नौतपा शुरु होने से पहले 24 मई को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस था जो कि नौतपा के पहले दिन 25 मई को बढ़कर 42.3 पहुंच गया. केवल 1 दिन में तापमान में 7 डिग्री तक वृद्धि पाई गई. न्यूनतम भी 26.2 डिग्री सेल्सियस की जगह 29.5 रिकॉर्ड किया गया. अंतिम दिन यानि 2 जून यानी रविवार को अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इस कारण लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की.
पूरे शहर में पड़ा असर
नौतपा के कारण पूरे शहर में इसका असर महसूस किया गया. पहले दिन तीखी धूप के कारण वाराणसी में गंगा घाट से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों, बस स्टेशन पर सन्नाटे जैसा दृश्य देखने को मिला. नौतपा के पूरे 9 दिनों तक भीषण गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां चुनाव प्रचार कर रहे राजनेताओं, कार्यकर्ताओं और यहां तक की मतदन कराने वालों को भी इसकी मार झेलनी पड़ी. हालांकि 9 दिन के नौतपा के आखिरी दो दिनों में बादलों की आवाजाही के साथ ही धूप का असर थोड़ा कम रहा. जिसके कारण तापमान में भी कमी महसूस की गई.
नौतपा में तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम तापमान
02 जून 40.4 डिग्री सेल्सियस 26.0 डिग्री सेल्सियस
01 जून 40.6 28.5
31 मई 43.0 30.5
30मई 47.8 32.5
29मई 47.4 29.3
28 मई 47.6 30.2
27 मई 43.1 30.4
26 मई 42.8 30.8
25 मई 42.3 डिग्री सेल्सियस 29.5 डिग्री सेल्सियस