नापाक साजिश नाकाम : जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद
भारतीय सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत को नाकाम किया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन के गिरने पर पांच किलो आईईडी भी बरामद हुई है।
पुलिस ने जानकारी दी कि ड्रोन को भारतीय सीमा के छह किलोमीटर अंदर मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन की मदद से आईईडी किसी स्थान पर प्लांट की जानी थी। जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है।
इस मामले पर ADGP जम्मू जोन मुकेश सिंह ने बताया, ”पहले भी कोशिश की गई थी कि ड्रोन को मार गिराया जाए लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। इस बार कामयाब हो गए। IED से काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। हम उसे रोकने में कामयाब हो गए।”
पिछले कई दिनों से भारतीय सीमा में कई बार ड्रोन दिखाई दिए हैं। इन्हें सीमा पार से भेजा जा रहा है। खुफिया एजेंसियां को अंदेशा है कि आतंकी ड्रोन के मदद से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इस चुनौती से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने रणनीति बनाई है। माना जा रहै कि है कि यह ड्रोन जिसे मार गिराया गया ये उसी का नतीजा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में यूपी एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा, प्रेशर कुकर बम बरामद
यह भी पढ़ें: बिहार से दो आतंकी गिरफ्तार, बड़े धमाके को अंजाम देने की थी तैयारी !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]