DRI: म्यांमार से तस्करी कर लाये गये सोने के 20 बिस्किट बरामद, दो गिरफ्तार

बरामद सोने की कीमत दो करोड़ सात लाख 84 हजार 139 रुपये

0

Varanasi: डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इनफोर्समेंट ( DRI) की टीम ने चंदौली ( chandauli) के पीडीडीयू नगर जंक्शन से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में सवार दो तस्करों के पास से म्यांमार से तस्करी कर लाए गए सोने के 20 बिस्किट बरामद किए हैं. बरामद सोने का वजन तीन किलो 320 ग्राम बताया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सोने की कीमत दो करोड़ सात लाख 84 हजार 139 रुपये बताई गई है. डीआरआई की यह बडी सफलता मानी जा रही है. सोने की तस्करी के सूत्रधारों के बारे में भी पता किया जा रहा है.

तमिलनाडू व महाराष्ट्र के है दोनों आरोपित

दोनों आरोपितों की पहचान तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी अरविंद चंद्रकांत कदम और महाराष्ट्र के सांगली के अमित श्रीरंग जाधव के तौर पर की गयी है. दोनों को रविवार को स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. डीआरआई की वाराणसी इकाई के अधिकारियों को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि म्यांमार से तस्करी कर सोने की खेप असम में गुवाहटी के समीप कामाख्या लाई गई. वहां से विदेशी सोना लेकर दो तस्कर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं.

Maldives: मालदीव के उच्चायुक्त तलब, पर्यटन पर पड़ा भारी असर

पीडीडीयू जंक्शन से पकडे गये

इस सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने पीडीडीयू नगर जंक्शचन पर जाल बिछाकर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार किया. इस बीच ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर रुकी तो डीआरआई की टीम ने उसकी बोगी एच-1 में सवार 51 वर्षीय अरविंद और 24 वर्षीय अमित संदिग्धग प्रतीत हुए. उनकी तलाशी ली तो अरविंद की कमर में कपड़ा बंधा हुआ मिला. कपड़ा खुलवाने पर उसके अंदर ब्राउन टेप में लपेटे हुए सोने के 16 बिस्किट बरामद हुए. इसी तरह से अमित की भी कमर से ही ब्राउन टेप में लपेटे हुए सोने के चार बिस्किट बरामद हुए. बरामद हुए विदेशी सोना के आधार पर दोनों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि इसके पूर्व भी पीडीडीयू जंक्शन, कैंट जंक्शन, बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी डीआरआई द्वारा इस तरह की महत्वपूर्ण कार्रवाई की जा चुकी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More