ये तमिल फिल्म कर सकती है अभिनेत्री हंसिका
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का नाम तमिल भाषा की आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘संघमित्रा’ में मुख्य किरदार के लिए अभी पूरी तरह तय नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के निर्माताओं ने हंसिका से संपर्क किया था। फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्र ने मीडिया से कहा, “हां, हंसिका से संपर्क किया गया था, लेकिन उनका नाम अभी तय नहीं हुआ है। मीडिया में इस तरह की खबर जरूर आई थी, लेकिन उनमें सच्चाई नहीं है। असल में, फिल्म निर्माता कुछ अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं और यह तय नहीं है कि वह किसको लेने जा रहे हैं।”
AlsoRead: अमिताभ के साथ काम करना जीवन की उपलब्धि:आहाना कुमरा
इस किरदार की पेशकश पहले अभिनेत्री श्रुति हासन को की गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म की उचित कहानी और उचित तारीखें नहीं मिलने पर इसे करने से मना कर दिया। इस फिल्म की कहानी 8वीं शताब्दी की संघमित्रा यानी सम्राट अशोक की बेटी के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी वीरता, छल और प्यार के इर्दगिर्द घूमती है। सुंदर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को श्री थेनंदाल स्टूडियो द्वारा भारी भरकम बजट में बनाया जाएगा। इसमें जयम रवि और आर्य जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
इस फिल्म के संगीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान को चुना गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)