IPS सुरेंद्र की मौत में नया मोड़, Email में लिखा था…

ips surendra das

दिवंगत आईपीएस सुरेंद्र दास के ससुर डॉ रावेन्द्र सिंह ने उनके परिजनों पर गंभीर आरोप(allegations ) लगाते हुए आत्महत्या की वजह को पारिवारिक तनाव बताया। उन्होंने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आईपीएस सुरेंद्र दास अपने भाई, भाभी, मां और बहनों की वजह से तनाव में रहते थे। उनके मुताबिक परिवार हमेशा सुरेंद्र दास से पैसा मांगता था।

आईपीएस सुरेंद्र दास खुलासा

ससुर डॉ रावेन्द्र सिंह ने सुरेंद्र दास की कई कॉल रिकार्डिंग भी जारी की। उनके मुताबिक आईपीएस सुरेंद्र दास खुद अपनी पत्नी को ये कॉल रिकार्डिंग देते थे। कॉल रिकॉर्डिंग में दावा किया गया है कि परिवार के लोग हमेशा पैसे की डिमांड करते थे। जिसकी वजह से आईपीएस तनाव में रहते थे।

Also Read :  अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, अमौसी एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

ससुर के मुताबिक रवीना से विवाह के पहले सुरेंद्र दास की सगाई एक अन्य युवती मोनिका से हुई थी। लेकिन भाई नरेंद्र, मां इंदु और भाभी नेहा के दबाव में शादी तोड़ दी गई। इतना ही नहीं मोनिका के पिता द्वारा दिया गया रुपया भी भाई नरेंद्र दास द्वारा वापस नहीं किया गया। ससुर के मुताबिक बड़ा भाई पैसे के लिए आईपीएस सुरेंद्र दास पर अक्सर दबाव बनाता रहता था। इसके अलावा उनकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता था।

साथ ही 22 जुलाई को सुरेंद्र दास का पत्नी रवीना को भेजा ईमेल भी जारी किया। ईमेल में भी आईपीएस सुरेंद्र दास ने जान देने की बात का जिक्र किया था।गौरतलब है कि 5 सितंबर को कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र दास ने जहरीला पदार्थ खाया था। सुरेंद्र दास की मौत 9 सितंबर को इलाज के दौरान हो गई थी।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)